CM Dhami inaugurated Purnagiri Mela

सीएम धामी ने किया पूर्णागिरि मेला का उद्घाटन

320 0

टनकपुर(चंपावत)। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत टनकपुर पहुंचे मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने माता पूर्णागिरि धाम मेले (Purnagiri Mela) का शुभारंभ किया। साथ ही बूम स्थित काली नदी में रिवर राफ्टिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का भी शुभारंभ कर प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत चंपावत जनपद के टनकपुर पहुंचें,जहां आज उन्होंने माता पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जौलजीबी रोड पर स्थित चरण मंदिर से टनकपुर के उचौलीगोट तक होने वाले रिवर राफ्टिंग एडवेंचर में प्रतिभाग किया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कीरोड़ा नाला क्षेत्र में आयोजित हॉट एयर बैलून और पैरामोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि में दर्शन को आने वाली हूं श्रद्धालु माता के दर्शन के बाद रिवर राफ्टिंग के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकेंगे।

धामी (CM Dhami) ने बताया कि शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर की एक राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र को विश्व में पहचान मिल सकेगी। इसके चलते पर्यटन की संभावना है बढ़ेंगी और यहां के लोगों में एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

Related Post

एकल परिवर्तन कुंभ

‘एकल परिवर्तन कुंभ’: आरएसएस और अनुसांगिक संगठनों ने निकाली वाहन रैली

Posted by - February 9, 2020 0
लखनऊ। आदिवासी व वनवासी क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वरोजगार प्रसार में जुटे एकल विद्यालय के करीब डेढ़ लाख स्वयंसेवकों का…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…

Train Accident : हरियाणा के नारनौल में हुआ ट्रेन हादसा, पटरी टूटने से 39 डिब्बे क्षतिग्रस्त

Posted by - February 19, 2021 0
हरियाणा । हरियाणा के नारनौल में एक बड़ा ट्रेन(Train accident) हादसा हो गया है। शुक्रवार की दोपहर हुए इस ट्रेन हादसे…