CM Dhami

आदर्श चंपावत जिले के लिये सीएम धामी ने संस्थाओं के साथ किया मंथन

191 0

नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अपनी चंपावत दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को 4884.21 लाख रूपये की दस विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिये भी विभिन्न संस्थाओं व एजेंसियों के साथ मंथन किया। इस मौके पर उन्होंने चंपावत को कई सौगात भी दी।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें मुख्य रूप से चंपावत के ग्राम डडा बिष्ट (कुलेठी) और लोहाघाट के एबॉट माउंट में हेलीपोर्ट का निर्माण और लोहाघाट पालिटेक्निक में बहुद्देशीय हाल का निर्माण शामिल है। इसके अलावा 402 लाख रूपये की लागत से रीठा-ढोलीगांव मोटर मार्ग का सुधारीकरण का कार्य किया जायेगा।

इस मौके पर लोहाघाट पॉलिटेक्निक में महिला छात्रावास के साथ ही चंपावत व टनकपुर पॉलिटेक्निक के निर्मित्त भवनों के अलावा धोन-डूयरी, खेतीखान-तपनीपाल मोटर मार्ग का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने आज चंपावत को संभागीय निरीक्षक कार्यालय की सौगात भी दी। उन्होंने कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।

Image

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने इस मौके पर कई घोषणायें भी कीं। उन्होंने चंपावत में आर्मी स्कूल खोलने, गोल्ज्यू मंदिर का मानसखंड कोरिडोर योजना के तहत सौन्दर्यीकरण करने की बात कही और कहा कि आर्मी स्कूल के लिये निशुल्क भूमि आवंटित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि गोल्ज्यू मंदिर के समीप लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बने आवासों के लिये अन्यत्र भूमि आवंटित की जायेगी। इसके लिये पीडब्ल्यूडी की ओर से धन आवंटित किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने लोहाघाट शहर के लिये सरयू पेयजल योजना को स्वीकृति देने, टनकपुर-बनबसा के लिये ड्रेनेज, गौरलचौड़ मैदान के समीय पुरानी जेल के स्थान पर ओपर एयर थियेटर बनाये जाने की घोषणा की और कहा कि इसे कुमाऊंनी शैली में तैयार किया जायेगा। इससे पहले श्री धामी (CM Dhami) ने आज सुबह चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिये उत्तराखंड 25 योजना के तहत नोडल एजेंसी उत्तराखंड प्रोद्योगिकी संस्थान के साथ ही अन्य विभिन्न संस्थाओं और एजेंसियों के साथ बैठक की।

उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है और इसके लिये केन्द्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं। उत्तराखंड का आदर्श राज्य का सपना तभी संभव हो सकेगा जब सभी गांव आदर्श होंगे।

Image

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास का सपना विज्ञान व प्रोद्योगिकी के दौर में शोध, अनुसंधान और नवाचार के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है। इसलिये सरकार का प्रयास है कि जब भी कोई नीति बनायी जाये तो उसमें समाज और हर वर्ग के विचारों और आवश्यकताओं का समावेश हो।

उन्होंने कहा कि आदर्श चंपावत जिले की परिकल्पना को साकार करने के लिये हर तीन माह में बैठक आयोजित की जायेगी और विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

नकल विरोधी कानून बनाये जाने के लिये आज मुख्यमंत्री धामी का चंपावत जनपद मुख्यालय में जोरदार अभिनंदन किया गया और इस अवसर पर एक रैली निकाली गयी। रैली में बड़ी संख्या में युवक, युवतियां, महिला एवं बुजुर्ग शामिल हुए।

Image

स्थानीय इंटर कालेज चौक से गौरलचौड़ मैदान तक निकाली गयी रैली में मुख्यमंत्री व स्थानीय सांसद अजय टमटा भी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से ऐसा नकल विरोधी कानून बनाया गया है जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।

Related Post

amit shah pawar meeting

महाराष्ट्र : महाविकास अघाड़ी सरकार में सेंध! गुजरात मे हुई शाह और पवार की मुलाकात

Posted by - March 28, 2021 0
नई दिल्ली। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र ने महाराष्ट्र…
उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार 

Posted by - March 30, 2021 0
राजधानी के थाना आशियाना व कैंट में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मुकदमे के फरार वांछित अभियुक्त अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को  नगराम पुलिस द्वारा सोमवार शाम  चार किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि शाह मोहम्मदपुर अपैया निवासी  विनीत कुमार जायसवाल गांजा का अंतर्जनपदीय तस्कर है। इसके विरुद्ध राज्य के विभिन्न जनपदों में मुकदमे पंजीकृत हैं। पूर्व में भी उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हो चुका है।  वर्ष 2015 में इसे उन्नाव के सोहरामऊ थाने में 50 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2016 में अभियुक्त विनीत जायसवाल व इसके गिरोह के सदस्यों को  जनपद कौशांबी  के थाना पूरामुफ्ती  में 868 किलो गांजा के साथ व इसी वर्ष  कौशांबी के ही थाना सैनी में 1432 किलो गांजा के साथ  गिरफ्तार किया गया था। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत वर्ष 2018  में नारकोटिक्स सेल लखनऊ द्वारा विनीत जायसवाल व इसके गैंग के सदस्यों को 40 किलो  गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वर्ष 2020 में राजधानी के थाना आशियाना व थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के दर्ज मुकदमे में आरोपी विनीत जायसवाल फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त लखनऊ व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए थे। नगराम पुलिस द्वारा काफी दिनों से इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे, सोमवार की शाम उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उमाशंकर सिंह सिपाही राजीव पांडे अंबिकेश तिवारी व मोहम्मद याकूब द्वारा नगराम पेट्रोल पंप के पास नहर पुलिया से आगे विनीत जायसवाल को अवैध गांजे के साथ दबोच लिया गया। वजन करने पर गांजे का वजन चार किलो 100 ग्राम निकला। आरोपी युवक को पकड़ कर थाने लाया गया जहां पूछताछ करने पर आरोपी विनीत कुमार जायसवाल ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह मध्य प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश व नेपाल से अवैध गांजे की तस्करी कर आसपास के जिलों में सप्लाई करता है। अभियुक्त अवैध रूप से गांजे की तस्करी व बिक्री करने का अ•यस्त अपराधी है तथा नगराम थाने का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है इसके परिवार में भाई जितेंद्र कुमार जायसवाल व मां चंद्रावती जायसवाल अवैध गांजा तस्करी में संलिप्त रहती हैं। इसके द्वारा अवैध गांजा की तस्करी से अर्जित की गई दौलत से बनाई गई संपत्ति का पता लगाया जा रहा है।  

करतारपुर कॉरिडोर: उद्घाटन से पहले पंडाल में भरा पानी, ठहरने के लिए तलाशी जा रही अन्य जगहें

Posted by - November 8, 2019 0
डेरा बाबा नानक। करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होने में कुछ घंटे रह गए हैं कि इसी बीच द्घाटन स्थल पर…