CM Bhajanlal Sharma

आस्था, श्रद्धा और एकता का महासमागम है महाकुम्भ : भजनलाल शर्मा

46 0

महाकुम्भ नगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अपने बेटे अभिषेक शर्मा के साथ रविवार को पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने मां गंगा की पूजा और आरती करने के साथ ही भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक किया। बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने (CM Bhajan Lal Sharma) कहा कि प्रयागराज का महाकुम्भ आस्था, श्रद्धा और एकता का महासमागम है। यहां पर भारत की आध्यात्मिक शक्ति की ज्योति जल रही है जो देश-दुनिया को सकारात्मक ऊर्जा से भर देगी।

उन्होंने (CM Bhajan Lal Sharma) अपने प्रदेश राजस्थान के साथ ही देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि और उन्नति की मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती से कामना की। कहा कि संगम बहुत ही पवित्र तीर्थ है। निश्चित तौर हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें इस महाकुम्भ में आने का अवसर मिला। सनातन परंपरा के महाकुम्भ में संगम तट पर विहंगम दृश्य नजर आ रहा है।

महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

हम कामना करते हैं कि हमारा प्रदेश विकसित हो, हमारा भारत विकसित राष्ट्र बने। हमारे सामने आने वाली हर चुनौती को मां गंगा दूर करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को लेकर कहा कि 2014 के बाद भारत तेजी से बदल रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री का जो विजन है और जिस तरह से वह देश को आगे लेकर चल रहे हैं, हर देशवासी के मन में यह विश्वास है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।

इसके बाद उन्होंने राजस्थान मंडप में संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की। उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके शिविर में चल रहे यज्ञ में शामिल होकर राष्ट्र एवं मानव कल्याण के लिए यज्ञ में आहुति दी।

Related Post

PM Modi

पीएम मोदी आज पहुंचेंगे गुजरात, करोड़ो की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Posted by - June 17, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह सहित…
Sainik School

सीएम की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति करेंगे पूर्वी यूपी के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण

Posted by - August 31, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल (…