CM Bhajan Lal

सीएम भजनलाल ने बस में किया निरीक्षण, राइजिंग राजस्थान की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

126 0

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को बस में बैठकर जयपुर शहर का दौरा किया। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट से आयोजन स्थल जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) तक तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समिट को ऐतिहासिक बनाने के लिए निर्देश दिए।

राजस्थान के औद्योगिक विकास में होगा बड़ा योगदान:  

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह समिट राजस्थान के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह आयोजन राज्य को खनन, शिक्षा, चिकित्सा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि समिट में राज्य की मेहमाननवाजी और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी।

सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर 

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) ने एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक साफ-सफाई, ट्रैफिक, सड़कों के सुदृढ़ीकरण और शहर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि देश-विदेश से आने वाले निवेशकों और अतिथियों के स्वागत में कोई कमी न हो।

आयोजन स्थल पर समीक्षा:

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) ने आयोजन स्थल जेईसीसी पहुंचकर उद्घाटन सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इसके बाद जयमहल पैलेस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, राज्यमंत्री के. के. विश्नोई, मुख्य सचिव सुधांश पंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राजस्थान सरकार की यह पहल राज्य के औद्योगिक विकास और वैश्विक पहचान को एक नई दिशा देने की ओर अग्रसर है।

Related Post

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण

Posted by - December 17, 2019 0
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का…
CM Dhami met Union Civil Aviation Minister Kinjarapu Rammohan Naidu

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा

Posted by - September 12, 2025 0
देहारादून/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन…