चुन लिए गए मोदी के नए सिपहसालार, अखिलेश ने कहा तंज

486 0

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश से 7 सांसदों के शामिल होने को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों में हलचल के साथ ही कई चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है। वहीं विपक्षी पार्टियां ने मामले को लेकर कटाक्ष करना भी शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक कटाक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने ट्वीट के जरिए किया। उन्होंने सरकार को हर क्षेत्र में नाकाम बताया और नौतिक आधार खो देने की बात कही।

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है। विभागों के बंटवारे को लेकर विपक्ष हमलावर है, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- जरूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन बदलने की है। सपा नेता ने लिखा- इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने खुद स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने सरकार चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है। देश-प्रदेश में बदलाव की लहर है। बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विभागों का बंटवारा भी कर दिया है और कुल 11 पुराने मंत्रियों ने इस्तीफा भी दिया है।

उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 सांसदों को जगह मिली है। पूर्वांचल से ही दो सांसद मंत्रिमंडल में गए हैं। इनमें महराजगंज से पंकज चौधरी और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल हैं. वहीं बुंदेलखंड के जालौन से भानु प्रताप वर्मा को कैबिनेट में जगह मिली है। आगरा से एसपी बघेल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वहीं मोहनलालगंज से कौशल किशोर, लखीमपुर (तराई वाले) से अजय मिश्रा और राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा को कैबिनेट में शामिल किया गया है।

Related Post

UP is the land of Ayurveda: CM Yogi

परंपरागत चिकित्सा पद्धति ने नौ साल में लगाई दुनिया में छलांग: सीएम योगी

Posted by - March 11, 2023 0
लखनऊ/मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धति 9 वर्ष के अंदर लंबी छलांग…
Dev Deepawali

देव दीपावली शिव भजन पर ग्रीन क्रैकर शो व लेजर शो का दिखेगा अलौकिक संगम

Posted by - October 26, 2024 0
वाराणसी: काशी की उत्तरवाहिनी जाह्नवी के दोनों तट देव दीपावली (Dev Deepawali) पर अद्भुत रोशनी से जगमग होंगे। अर्धचन्द्राकार घाट…

बंगाल: अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं को खरी खोटी सुनाने के कई दिनों बाद बीजेपी सांसद ने मांगी माफी

Posted by - July 26, 2021 0
पश्चिम बंगाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान ने अपनी ही पार्टी के दो बड़े नेताओं को खूब…