CM Vishnudev Sai

विदेश यात्रा से पहले CGMSC के अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने की CM साय से मुलाकात

1 0

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) छत्तीसगढ़ ग्लोबल आउटरीच मिशन के तहत उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना हुए। प्रस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन (CGMSC) के अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। इस यात्रा को राज्य में विदेशी निवेश, औद्योगिक सहयोग और तकनीकी साझेदारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह दौरा टोक्यो, ओसाका और सियोल जैसे वैश्विक औद्योगिक और व्यापारिक केंद्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहां होने वाले संवाद के जरिए छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करने की रणनीति भी तैयार की जाएगी।

निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) विभिन्न उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे। उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ को खनिज, ऊर्जा, कृषि प्रसंस्करण, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश का गंतव्य बनाया जा सके। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल निवेशकों को राज्य की नीतिगत पारदर्शिता, उपलब्ध संसाधन और औद्योगिक ढांचे से अवगत कराएगा।

वर्ल्ड एक्सपो 2025 की तैयारी

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि आगामी वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की भागीदारी राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर होगी। इस एक्सपो में छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक विरासत, नवाचार और औद्योगिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा। इससे न केवल पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य की वैश्विक पहचान भी सुदृढ़ होगी। राज्य सरकार का मानना है कि एशियाई देशों के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करने से छत्तीसगढ़ को रोजगार, औद्योगिकीकरण और तकनीकी विकास के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रस्थान से पहले कहा कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ को ग्लोबल आउटरीच मिशन के जरिए नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास है।

Related Post

cm dhami

चारधाम यात्रा के बेहतर व्यवस्थाओं के लिए धन की नहीं होगी कमी: सीएम धामी

Posted by - February 21, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chaardham Yatra) के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के लिए धनराशि की कमी…
Foreign service officers met CM Dhami

बाली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी पर्यटन को दिया जाए बढ़ावा

Posted by - March 6, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) से सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों ने भेंट की। इस…