CM Vishnudev Sai

विदेश यात्रा से पहले CGMSC के अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने की CM साय से मुलाकात

83 0

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) छत्तीसगढ़ ग्लोबल आउटरीच मिशन के तहत उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना हुए। प्रस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन (CGMSC) के अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। इस यात्रा को राज्य में विदेशी निवेश, औद्योगिक सहयोग और तकनीकी साझेदारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह दौरा टोक्यो, ओसाका और सियोल जैसे वैश्विक औद्योगिक और व्यापारिक केंद्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहां होने वाले संवाद के जरिए छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करने की रणनीति भी तैयार की जाएगी।

निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) विभिन्न उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे। उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ को खनिज, ऊर्जा, कृषि प्रसंस्करण, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश का गंतव्य बनाया जा सके। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल निवेशकों को राज्य की नीतिगत पारदर्शिता, उपलब्ध संसाधन और औद्योगिक ढांचे से अवगत कराएगा।

वर्ल्ड एक्सपो 2025 की तैयारी

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि आगामी वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की भागीदारी राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर होगी। इस एक्सपो में छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक विरासत, नवाचार और औद्योगिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा। इससे न केवल पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य की वैश्विक पहचान भी सुदृढ़ होगी। राज्य सरकार का मानना है कि एशियाई देशों के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करने से छत्तीसगढ़ को रोजगार, औद्योगिकीकरण और तकनीकी विकास के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रस्थान से पहले कहा कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ को ग्लोबल आउटरीच मिशन के जरिए नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास है।

Related Post

CM Dhami

रद्द की गई परीक्षाएं तय समय पर होंगी: सीएम धामी

Posted by - February 14, 2023 0
हरिद्वार। मुख्यमंत्री (CM Dhami) मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने जगदगुरु आश्रम के परमाध्यक्ष राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की। उन्होंने कहा…
मिसाइल वुमन डॉ. टेसी थॉमस

मिसाइल वुमन डॉ. टेसी थॉमस बोलीं- दुश्मन को पानी के रास्ते भी दी जा सकेगी मात

Posted by - December 6, 2019 0
नई दिल्ली। मिसाइल वुमन के नाम से प्रसिद्ध भारत की पहली महिला प्रक्षेपास्त्र वैज्ञानिक डॉ. टेसी थॉमस अग्नि-5 मिसाइल का…
CM Yogi

यूपी में जब से भाजपा सरकार आई, अयोध्या में दीपोत्सव पर लाखों दीप जलते हैं: सीएम योगी

Posted by - November 21, 2023 0
डूंगरपुर/चित्तौड़गढ़/भीलवाड़ा। यूपी के साथ ही राजस्थान के दिल में भी योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) उतर गए। मंगलवार को चुनावी समर में…