‘सेलिब्रिटी की मौत बस एक तमाशा’, अनुष्का शर्मा ने शेयर की जाकिर खान की पोस्ट

774 0

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से आहत हुई हैं, पर सिद्धार्थ की मौत के बाद उनपर चली खबरों पर उन्होंने अपना गुस्सा भी दिखाया है। अनुष्का ने स्टैंड अप कॉमेड‍ियन और यूट्यूबर जाक‍िर खान के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर नाराजगी जताई है। जाक‍िर की पोस्ट अप्रत्यक्ष रूप से मीड‍िया पर तंज कसती है। उनकी इसी पोस्ट को अनुष्का ने भी साझा किया है।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर जाकिर खान की को पोस्ट शेयर किया है। जाकिर खान की पोस्ट में लिखा है, ‘वह तुम्हें इंसान नहीं समझते, इसलिए है नहीं कोई लाइन, ना कोई बाउंड्री है। तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं, बस तस्वीर लेने का एक और मौका है, जितनी हो सके उतनी। यह वैसे है जैसे दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद तुम क्या ही काम आओगे। ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियो, दो स्टोरीज एक पोस्ट और बस खत्म।’

पोस्ट में आगे लिखा है, ‘इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी। रोती मां भी तमाशा। गम से टूटा हुआ बाप तमाशा। बेसुध बहन, हिम्मत हारे हुए भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए बस तमाशा है। तुम जिंदा होते तो बात अलग थी। तुम्हारे मरने के बाद, तुम्हारे रोते-बिलखते अपने अब उनकी भूख मिटाएंगे। बस बता रहा हूं कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने।’

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे पूरे किए 11000 रन!

पोस्ट के आखिरी में लिखा है, ‘जीते जी ये बात मालूम रहे तो तुम्हे शायद मलाल कम होगा आखिरी बार आंखे बंद होने से पहले। इसलिए खुश रहो, अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ। बस उनके लिए मत जीना। जितना बचा है, अपने लिए जीना। क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो।’

Related Post

मिस यूनिवर्स 2019

Miss Universe 2019: हॉट महिलाओं की लिस्ट में से एक हैं भारत की ये वर्तिका सिंह

Posted by - December 12, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क। अमेरिका के अटलांटा में हुई मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने यह…