नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। एक सवाल के जवाब में अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर अगला विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मैं इसके लिए अभी काफी जवान हूं। पार्टी के लिए काम कर सकता हूं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर मीडिया को ब्रीफिंग दी
यह बात कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर मीडिया को ब्रीफिंग देते कही। उन्होंने कहा कि मैं अभी काफी जवान हूं। क्या आपको लगता है कि मैं इतना बूढ़ा हो चुका हूं कि चुनाव नहीं लड़ सकता? अगर आपको यह लगता है तो ऐसा नहीं है।
पंजाब में COVID-19 संक्रमित ने तोड़ा दम, भारत में कोरोना से चौथी मौत
नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी का हिस्सा
पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं। एक टीम होने के नाते हम साथ में काम करते हैं। हमारे बीच कुछ भी निजी परेशानी नहीं है। वहीं, मध्य प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक संकट पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस पर मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता। इस मामले पर जो भी कहना है कांग्रेस पार्टी को कहना है।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
