मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव

584 0

भोपाल। मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर को 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव में 55 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। उपचुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट थी। जिसके बाद सतना जिले की रैगांव (एससी) विधानसभा सीट के लिए अधिकतम 19 और खंडवा लोकसभा क्षेत्र से 16 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी) विधानसभा सीट से नौ उम्मीदवार और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

बीजेपी ने सुलोचना रावत को बनाया उम्मीदवार

प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के कारण खाली हुई जोबट सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सुलोचना रावत को वहीं कांग्रेस ने महेश पटेल को टिकट दिया है। पूर्व विधायक सुलोचना रावत हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं। वह इससे पहले 1998 और 2008 में दो बार कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से जीत चुकी हैं।

रैगांव सीट पर प्रतिमा बागरी बीजेपी की उम्मीदवार

बीजेपी के विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई रैगांव सीट पर बीजेपी ने बागरी की बहू प्रतिमा बागरी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने यहां से कल्पना वर्मा को टिकट दिया है। वर्मा ने 2018 में विधानसभा चुनाव में बागरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

पृथ्वीपुर सीट से नितेंद्र राठौर कांग्रेस के उम्मीदवार

कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन से खाली हुई पृथ्वीपुर सीट से कांग्रेस ने उनके पुत्र नितेंद्र राठौर को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने यहां से शिशुपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा है। यादव समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए हैं।

बीजेपी ने ज्ञानेश्वर पाटिल को दिया टिकट

खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान को टिकट देने से इंकार करते हुए पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल को चुनाव में उतारा है। कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक राज नारायण सिंह पूर्णी को उम्मीदवार बनाया है।

3 नवंबर को होगी वोटो की गिनती

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को होगा और 3 नवंबर को मतों की गिनती होगी।

Related Post

CM Yogi

विद्यालयों में सुविधाओं के साथ ही कार्यक्रमों की प्रगति परखेगी योगी सरकार

Posted by - July 1, 2023 0
लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश के स्कूल खुलने से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) तैयारियों में जुट गयी है। सरकार ने…
Kathua Terrorist Attack

आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच लाल ने दे दिया बलिदान, शोक में डूबी देवभूमि

Posted by - July 9, 2024 0
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में उत्तराखंड के पांच जवानों ने अपना बलिदान दे दिया।…
CM Bhajan Lal

कांग्रेस की झूठ और भ्रम की राजनीति को वोट से मिला जवाब : मुख्यमंत्री

Posted by - November 23, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राजस्थान की सात सीटों पर हुए उपचुनावों में…