तिरंगा सैंडविच

ब्रेकफास्ट : गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को परोसें तिरंगा सैंडविच

981 0

नई दिल्ली। सैंडविच एक ऐसी डिश है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट ब्रेकफास्ट है। बच्चे जितना चाव से सैंडविच खाते हैं मां भी उतनी ही वैरायटी से सैंडविच को बनाती हैं। कोई मॉम आलू और सब्जियों वाला सैंडविच बच्चों को देना पसंद करती हैं। तो कोई फ्रूट और जैम सैंडविच खिलाना। सैंडविच को कई तरह से बनाया जा सकता है।

सनी लियोनी के साथ रोमांस करेंगे आसिम रियाज? मिला बड़ी फिल्म का ऑफर

इस गणतंत्र दिवस बच्चों को तिरंगा सैंडविच खिलाइए

अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर सैंडविच बना रहे हैं तो एक बार फिर से सोच लीजिए।गणतंत्र दिवस का मौका काफी खास है, इसलिए सैंडविच भी खास होना चाहिए। तो इस गणतंत्र दिवस बच्चों को तिरंगा सैंडविच खिलाइए।

तिरंगा सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

  • ब्रेड (व्हाइट) 6-7
  • मक्खन आधा कप
  • एक कप कद्दूकस किया हुआ पनीर
  • पुदीने और मूंगफली की चटनी
  • कद्दूकस किया हुआ गाजर (केसरिया लेयर बनाने के लिए)
  • मेयोनीज- 2 बड़े चम्मच
  • नमक आधा चम्मच

तिरंगा सैंडविच बनाने की विधि

  • सबसे पहले ब्रेड के साइड का ब्राउन हिस्सा काट लें।
  • इसके बाद ब्रेड पर थोड़ा सा मक्खन लगाकर रखें।
  • एक कटोरे में कद्दूकसर किया हुआ गाजर, मोयोनीज और नमक मिलाकर एक मिक्सचर तैयार करें।
  • अब ब्रेड का एक हिस्सा लें और उस पर गाजर और मोयोजीन मिक्स को लगाए।
  • इसके बाद दूसरी ब्रेड पर ग्रीन लेयर के लिए पुदीने और मूंगफली की चटनी को लगाएं।
  • अब दोनों ब्रेड को एक-दूसरे पर रखें और बीच में से तिकोना काटकर परोसें।

Related Post

इलाहाबाद HC से डॉ. कफील को बड़ी राहत, CAA प्रदर्शन में भड़काऊ भाषण के आरोप में दर्ज FIR रद्द

Posted by - August 27, 2021 0
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन त्रासदि के बाद से निलंबित डॉ कफील खान को इलाहाबाद…
Sindhutai Sapkal

‘हजारों अनाथों की मां’ सिंधुताई सपकाल बनीं पद्मश्री पुरस्कार विजेता

Posted by - January 27, 2021 0
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2021 के पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र की पद्मश्री पुरस्कार विजेता सिंधुताई…