धूम 3

आईमैक्स फॉर्मेट में बॉलीवुड की पहली फिल्म’धूम 3’के छह साल पूरे

1210 0

नई दिल्ली। यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘धूम 3’ ने  छह साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म के छह साल पूरे होने पर यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

फिल्म धूम 3 में अभिनेता आमिर खान थे डबल रोल में 

फिल्म धूम 3 छह साल पहले 20 दिसंबर, 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान डबल रोल में थे। फिल्म में वह शातिर चोर की भूमिका में थे, जो सर्कस चलता है। जो चोरी के कारनामों को अंजाम देने में नई तकनीक का प्रयोग करता है। फिल्म में आमिर की नकारात्मक भूमिका दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म में आमिर के अपोजिट कैटरीना कैफ थी, जबकि फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पुलिस की भूमिका में थे।

‘धूम 3’ में आमिर खान ने नकारात्मक किरदार निभाया

फिल्म में जैकी श्रॉफ और सिद्धार्थ निगम भी अहम भूमिका में थे। ‘धूम 3’ को विजय कृष्ण आचार्य ने निर्देशित किया था, जबकि आदित्य चोपड़ा फिल्म ‘धूम 3’ निर्माता थे। धूम का पहला संस्करण 2004 में, जबकि ‘धूम 2’ 2006 में रिलीज हुई थी। यह दोनों ही फिल्में सुपरहिट हुई थी। पहली धूम में जॉन अब्राहम और दूसरी धूम में ऋतिक रोशन ने खलनायक की भूमिका निभाई थी, जबकि ‘धूम 3’ में आमिर खान ने नकारात्मक किरदार निभाया था।

यह फिल्म आइमैक्स के फॉर्मेट में विश्व स्तर पर हिन्दी, तमिल एवं तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। ‘धूम 3’ भारत में आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी। बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Related Post

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…
Mrunal Thakur

फिल्मों में महिला पात्रों की रचना बखूबी करते हैं ये फिल्मकार : म्रुनल ठाकुर

Posted by - November 24, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री म्रुनल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने कहा कि कुछ ही फिल्मकार ऐसे हैं, जो अपनी फिल्मों में महिला…