हैदराबाद एनकाउंटर पर बोला-बॉलीवुड, थैंक्यू तेलंगाना पुलिस

656 0

नई दिल्ली। हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने उन्हें मौके पर ढेर कर दिया है। बॉलीवुड के कई सितारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इसके बाद से ही ट्विटर पर #Encounter #hyderabadpolice #telanganapolice जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

हैदराबाद एनकाउंटर की खबर को सुनने के बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पर लिखा- ‘बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।’

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा कि तेलंगाना पुलिस पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने रेप और हत्या करने वाले चारों को मार गिराया है। यही नहीं पुलिस को इस बहादुरी के लिए सम्मान मिलना चाहिए।

वहीं अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि बधाई और एनकाउंटर में रेपिस्ट्स को मार गिराने के लिए #TelenganaPolice को #JaiHo. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो – #जयहो’।

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1202805602893869057

इसके अलावा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा- ‘रेप जैसा संगीन क्राइम करने के बाद तुम कितना भाग सकते हो? थैंक्यू तेलंगाना पुलिस’।

https://twitter.com/Rakulpreet/status/1202784379656818688

स्वरा भास्कर ने पत्रकार फाये डिसूजा के ट्वीट को बिना किसी कमेंट के रिट्वीट किया है। फाये ने लिखा, ‘यह न्याय नहीं है। पुलिस ने कानून तोड़ा है। यह खतरनाक है। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का क्या मतलब है।’

Related Post

साइरस मिस्त्री

साइरस मिस्त्री दोबारा नहीं संभालना चाहते हैं टाटा की कमान

Posted by - December 24, 2019 0
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी विधिक अपीलीय प्राधिकरण (एनसीएलएटी) का फैसला अपने पक्ष में आने के बाद भी अब साइरस मिस्त्री…
उर्मिला मातोंडकर की रैली

उर्मिला के चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े कांग्रेस-बीजेपी समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

Posted by - April 15, 2019 0
मुंबई। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प ने मशहूर ऐक्ट्रेस और मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट…