बॉलीवुड एक्‍टर का पूरा परिवार था कोरोना संक्रमित

बॉलीवुड के एक्‍टर का पूरा परिवार था कोरोना संक्रमित, किया चौंकाने वाला खुलासा

920 0

नई दिल्ली। बालीवुड एक्टर, मॉडल और पूर्व वीडियो जॉकी पूरब कोहली ने अपने परिवार को लेकर एक चौंका देने वाली बात का खुलासा किया है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो और उनका पूरा परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया था।

कोविड-19 लक्षण दिखने के बाद से ही उनका पूरा परिवार सेल्‍फ-आइसोलेशन में रह रहा था

बता दें कि ‘रॉक ऑन 2’ फिल्‍म में अहम भूमिका निभाने वाले पूरब कोहली अपने परिवार के साथ फिलहाल लंदन में हैं। उनके साथ पत्‍नी लूसी पेटन और बच्‍चे इनाया व ओसियान हैं। कोविड-19 लक्षण दिखने के बाद से ही उनका पूरा परिवार सेल्‍फ-आइसोलेशन में रह रहा था।

पोस्ट में पूरब कोहली ने लिखा, ‘हैलो दोस्तों, हमें केवल जुकाम हुआ था और हमारे लक्षण को देखकर हमारे जनरल फिजिशियन ने बताया कि यह कोविड 19 है

इंस्टाग्राम पर इस बात का खुलासा करते हुए पूरब कोहली ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट उन्होंने बताया कि उनके परिवार में आम फ्लू जैसे ही लक्षण थे, लेकिन उनके फिजिश‌ियन ने इसे कोरोना बताया। इस पोस्ट में पूरब कोहली ने लिखा, ‘हैलो दोस्तों, हमें केवल जुकाम हुआ था और हमारे लक्षण को देखकर हमारे जनरल फिजिशियन ने बताया कि यह कोविड 19 है। हमारे लक्षण बिल्कुल आम जुकाम की तरह है, जिसमें तेज खांसी होती है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है। यह पहले इनाया को हुआ, जिसमें उन्हें दो दिन लगातार खांसी और जुकाम रहा। इसके बाद लूसी को भी चेस्ट में ऐसी ही समस्या होने लगी, बिल्कुल आम खांसी की तरह। इसके बाद मुझे भी काफी तेज जुकम हो गया। हमारे बाद ओसिय को 104 डिग्री तेज बुखार हो गया, जो कि तीन दिन तक था। हालांकि उसका बुखार पांचवें दिन सही हो गया।

https://www.instagram.com/p/B-rQrT4jCUW/?utm_source=ig_web_copy_link

 

हम तो यही कहेंगे कि घड़ी संकट की जरूर है, लेकिन ऐसे समय में पैनिक करने की जरूरत नहीं है

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि वो अब क्‍वारंटीन से बाहर आ गए हैं और अब उनसे संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। पूरब कोहली ने इसके इलाज के बारे में लिखा है, ‘हम 4 से 5 बार गर्म पानी से गरारे करते थे। अदरक, हल्की और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल करने से काफी मदद मिली। हमने पानी की बोतल को अपने सीने पर भी रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो। इसके अलावा हॉट बाथ ने से भी हमें आराम मिला। कृपया घर पर रहे।’ बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि घड़ी संकट की जरूर है, लेकिन ऐसे समय में पैनिक करने की जरूरत नहीं है। घर पर रहें, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें और साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखें।

Related Post

पीरियड्स

इस उपकरण का इस्तेमाल कर पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से जल्द पाएं छुटकारा

Posted by - December 23, 2019 0
हेल्थ डेस्क। अधिकतर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बेहद दर्द का सामना करना पड़ता हैं। तो आज हम उन महिलाओं…
नेशनल ज्योग्राफिक चैनल

कोविड-19 : नेशनल ज्योग्राफिक चैनल विशेष शो ‘वन वर्ल्ड : टुगेदर ऐट होम’ रविवार को

Posted by - April 18, 2020 0
नई दिल्ली। नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए अथक काम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के साहसपू्र्ण…