रवींद्र रैना लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर

719 0

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के निशाने पर हैं। रैना ने आतंकवादियों से जान के खतरे की पुष्टि करते हुए बताया है कि खुफिया एजेंसियों के माध्यम से उन्हें इनपुट मिला है।

इसके बाद भी उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवाद के अपने एजेंडे पर कायम रहेंगे। रैना ने कहा कि हमारा आतंकवादियों और अलगाववादियों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित तीन आतंकवादी जिसमें बांदीपोरा के नसीर अहमद डार, मोहम्मद सलीम और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलाकोट के गाजी बाबा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की हत्या के इरादे से जम्मू में घुस चुके हैं।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेजेंद्र सिंह नेे बताया कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है। आतंकवादियों के जम्मू में घुसने और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना पर हमले को लेकर उनके पास कोई पुख्ता सूचना नहीं है, लेकिन वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे।

Related Post

pasture land

गोवंश के हित में गोचर भूमि का शत प्रतिशत उपयोग कर रही योगी सरकार

Posted by - November 28, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की सरकार ने गोसंरक्षण और गोपालन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए…
पोलियो उन्मूलन

पोलियो उन्मूलन के लिए पाक भारत के सहारे, अब मार्कर खरीदेंगे इमरान

Posted by - December 25, 2019 0
नई दिल्ली। पोलियो उन्मूलन की कोशिशों में जुटी पाकिस्तान की इमरान सरकार ने भारत से सहायता मांगी है। प्रधानमंत्री इमरान…