BJP MP Kaushal Kishore Daughter in Law

बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस

892 0

लखनऊ। लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू ने आत्महत्या की कोशिश की है। सांसद के घर के बाहर बहू ने अपने हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में पुलिस ने अंकिता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। आत्महत्या की कोशिश से पहले बहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उसने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश

 बीजेपी सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) के पुत्र व उनकी बहू के बीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार रात को सांसद की बहू ने सांसद पुत्र पर कई आरोप लगाकर खुदकुशी करने का वीडियो जारी किया था। वहीं आधी रात बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की। अस्पताल में भर्ती बहु के दाहिने हाथ में चार कट हैं। डॉक्टर उसकी हालत अब स्थिर बता रहे हैं।

सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची है।

भाजपा सांसद कौशल किशोर  (BJP MP Kaushal Kishore) की बहु ने रविवार को रात में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। इसमें उसने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही खुदकुशी करने की बात कही। यह वीडियो देखकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सांसद  (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू ने एक-एक कर दो वीडियो वायरल किए।उसमें आयुष से बेपनाह प्यार, उस पर भरोसा, साथ ही पारिवारिक अनबन की बात कही थी। साथ ही आयुष पर विश्वासघात का आरोप लगाकर सांसद के परिवार वालों पर भी सवाल उठाए थे।

वायरल वीडियो में बहू ने आयुष से कहा कि तुम्हारे पिता सांसद, मम्मी विधायक हैं। पूरा परिवार ऊंची पहुंच वाला है, इसलिये संघर्ष कर पाने में अक्षम हूं। वीडियो में खुदकुशी करने का दावा कर उसने देर रात आत्महत्या की कोशिश की।

सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस के नंदा ने बताया कि सांसद की बहू को रविवार रात 1:20 पर भर्ती किया गया। उनके दाहिने हाथ में चार कट हैं। अब हालत स्थिर है। इमरजेंसी में इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि हाथ में सांसद की बहू के सुपर फेशियल स्किन इंजरी है।  नस तक कट नहीं पहुंचा है, ऐसे लगता है हाथ पर ब्लेड से वार किया है।

सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू का वीडियो वायरल

सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू के दो वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं। इसमें एक पांच मिनट का है। दूसरा तीन मिनट का है। अंकिता ने वायरल वीडियो में कहा कि आयुष तुम कहते थे, तुम्हारे घर वाले तुमसे प्यार नहीं करते हैं। मुझसे प्यार करते थे। मैं तुम्हारे कारण यहां थी। मुझे किस हाल में छोड़ दिया। यह भी नहीं सोचा, कैसे रहूंगी। खाने के लिए भी कोई ठिकाना नहीं है। मेरा सब कुछ लुट गया मेरे बारे में नहीं सोचा तुमने, सीधे घर चले गए। उनके पास जिनके लिए कहते थे कि वह तुम्हें प्यार नहीं करते, आज वही लोग अच्छे हैं। तुमने कहा था कि सरेंडर करने के बाद साथ रहूंगा। तुम थाने आए, तो मैं भी थाने गई। वहां तुम नहीं मिले। मुझसे बात तक नहीं की। अंकिता ने कहा कि तुम्हारा बहुत इंतजार किया। ऐसा लगता था कि तुम आओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अब मुझे नहीं रहना। मैं हार गई हूं। मुझे इतने ही वक्त के लिए रहना था, अब दुनिया से जाना है। मुझे याद रखोगे। हर कदम पर तुम्हारे साथ थी तुम्हारी गलतियों को मैंने छुपाया। तुम इतने मतलबी हो इसके बारे में नहीं पता था। अब कुछ नहीं बचा। तुमने बच्चे के बारे में नहीं सोचा।  मेरे मरने की वजह तुम हो तुम… आयुष! तुम्हारा परिवार, तुम्हारे पिता… मां और भाई भी जिम्मेदार हैं।

Related Post

AI

आधुनिक तकनीक से अब गड़बड़ियों पर लगेगी लगाम, लाभार्थियों तक सीधे पहुंचेगा फायदा

Posted by - August 19, 2025 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने समाज कल्याण योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और गड़बड़ी-मुक्त बनाने के लिए आर्टिफिशियल…
CM Yogi

आयुष विभाग की 238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया लोकार्पण

Posted by - March 6, 2024 0
लखनऊ । प्रदेश में आयुष पद्धति के जरिए हेल्थ टूरिज्म के सेक्टर में सबसे अधिक संभावनाएं हैं। आयुष से जुड़ी सभी…
महाशिवरात्रि

विश्व की समस्त आत्माएं परमपिता परमात्मा शिव की संतान

Posted by - February 23, 2020 0
लखनऊ। ब्रह्माकुमारीज के तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व का रविवार को विधिवत समापन हो गया। शिव कलियुग में छाए अज्ञानता के…
AK Sharma

सफाई मित्रों के सम्मान में सभी नागरिक अपने घरों का कूड़ा-कचरा समय से निकले: एके शर्मा

Posted by - October 2, 2023 0
गौतमबुद्धनगर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान के…