BJP MLA

पंचायत चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने के लिए BJP विधायक ने CM योगी को लिखा पत्र

886 0

बांदा। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में रोजाना हजारों की तादात में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, सैकड़ों मौत हो रही है। कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते मरीजों को ना तो अस्पतालों में बेड मिल रहा है, ना ही ऑक्सीजन।

ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बांदा के बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव (Panchayat elections) की तारीखों को आगे बढ़ाने की सिफारिश की है। बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंचायत चुनावों की तारीखें आगे बढ़ा दी जाएं, क्योंकि कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रहा है और स्थितियां दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही हैं।

विधायक प्रकाश द्विवेदी का पत्र

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे पंचायत चुनाव (Panchayat elections) की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है। अपने पत्र में प्रकाश द्विवेदी ने लिखा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। व्यापक पैमाने पर लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और थोड़ी सी लापरवाही भी जान के खतरे का कारण बन रही है। ऐसे में जनमानस में भय व दहशत का माहौल है।

इस समय पंचायत चुनाव (Panchayat elections) भी हो रहे हैं और प्रत्याशी दिन-रात प्रचार में समर्थकों सहित गांव के अंदर व बाहर गांव का भ्रमण कर रहे हैं जिससे सामाजिक दूरी पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति हमारे जिले में बहुत ही दर्दनाक व भयावह हो गई है।

पहली बार यह संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने में फैल रहा है और पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसलिए जनहित में कोरोना के इस भीषण विकराल रूप को देखते हुए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि पंचायत के चुनाव को रोक इसे तत्काल प्रभाव से आगे बढ़ाने की यथा विधि कार्रवाई करें।

Related Post

जाति जनगणना मेे कोई राजनीति नहीं यह सामाजिक विकास के लिए जरूरी- नितीश कुमार

Posted by - August 10, 2021 0
जाति आधारित जनगणना को बिहार के सीएम नीतीश कुमार देशहित में बताया है, उन्होंने कहा- इससे सामाजिक विकास होगा। नीतीश कुमार…
CM Yogi

समय के अनुरूप खुद को तैयार न करने वाले पीछे छूट जाते हैं : मुख्यमंत्री

Posted by - December 10, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि कालचक्र किसी की परवाह नहीं करता है, उसका प्रवाह निरंतर…
womens hospital in hamirpur

UP के हमीरपुर में एनक्वास के मानकों पर खरा उतरा महिला अस्पताल

Posted by - March 4, 2021 0
हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर में जिला महिला अस्पताल (Womens Hospital) नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंर्ड के मानकों पर खरा उतरा है।…