AK Sharma

भाजपा हमेशा विजेता के रूप में करती है काम: एके शर्मा

315 0

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी मथुरा जिले के द्वारा मंगलवार को बजट पर संगोष्ठी बीएसए कॉलेज परिसर में आयोजित की गई। संगोष्ठी में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने बजट पर चर्चा की। आज प्रबुद्ध वर्ग समेलन के माध्यम से आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) प्रमुख रूप से रहे।

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि भाजपा हमेशा विजेता के रूप में काम करती है। भाजपा चुनावी मोड में तैयार रहने वाला राजनीतिक दल है। आज अमृत काल का बजट भारत के स्वर्णिम कार्यकाल का बजट है। उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मस्तिष्क पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है। देश को जी-20 की अध्यक्षता मिलना सौभाग्य की बात है। अब विकसित भारत का निर्माण करना है।

उन्होंने कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ आज वैश्विक नारा बन गया है। आज भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है। दुनिया का हर बड़ा निवेशक यूपी में निवेश करना चाहता है। शर्मा (AK Sharma)  ने आगे कहा कि यूपी में पिछले 5 सालों में 01 करोड़ 60 लाख लोगों को रोजगार व 6 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली है।

प्रदेश के 15 करोड़ परिवारों को सरकार मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डोमेस्टिक एयरपोर्ट, हर जिले में मेडिकल कॉलेज,हाईवेज, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी।

यूपी में 16 गुना तेजी से होगा रेल कनेक्टिविटी का विकास

एके शर्मा (AK Sharma) ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रामचरितमानस पर उनकी टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या भ्रमित हैं और विपक्षी दल मुद्दा विहीन है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आह्वान किया कि कार्यकर्ता यूपी में मिशन-80 को लेकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

Related Post

CM Yogi

डीए-डीआर की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री योगी ने पीएम का जताया आभा

Posted by - March 8, 2024 0
लखनऊ। मोदी कैबिनेट द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त…
Priyanka gandhi

पुलिस ज़्यादती के शिकार निषाद समुदाय से बोलीं प्रियंका- कांग्रेस लड़ेगी उनके न्याय की लड़ाई

Posted by - February 21, 2021 0
प्रयागराज। कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Praiyanka Gandhi Vadra) रविवार को प्रयागराज (Prayagraj) जिले के बसवार गांव…
Integrated Industrial Township

ग्रेटर नोएडा में 25 हजार रोजगार के सृजन का माध्यम बनेगी ‘इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप’

Posted by - July 5, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकॉनमी बनाने की दिशा में संकल्पित व प्रयासरत योगी सरकार ने…