Bipin Rawat is on a two-day tour of Southern Command

दक्षिणी कमान के दो दिन के दौरे पर है बिपिन रावत

584 0

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत नौसेना की दक्षिणी कमान के दो दिन के दौरे पर हैं और इस दौरान वह कोचीन शिपयार्ड में बनाए जा रहे स्वदेशी विमानवाहक पोत से संबंधित कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे।  यह जानकारी रविवार को यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पद संभालने के बाद दक्षिणी बंदरगाह शहर की यह उनकी पहली यात्रा है।

शाह का नक्सलियो को मुंह तोड़ जवाब

जनरल रावत शनिवार शाम को यहां पहुंचे थे और सोमवार शाम लौटने से पहले वह विभिन्न पेशेवर प्रशिक्षण स्कूलों तथा नौसैन्य स्टेशन स्थित क्षति नियंत्रण प्रशिक्षण प्रतिष्ठान का दौरा करेंगे।
रक्षा प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि  उनका  दक्षिणी नौसैन्य कमान में प्रशिक्षण अवसंरचना की समीक्षा करने का कार्यक्रम है, जो नौसेना की प्रशिक्षण कमान है। जनरल का कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, कोच्चि में निर्माणाधाीन स्वदेशी विमानवाहक पोत को देखने और इसकी प्रगति की समीक्षा का कार्यक्रम है।

Related Post

फिर से नजरबंद की गईं महबूबा मुफ्ती, ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला

Posted by - September 29, 2021 0
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को…
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Posted by - March 30, 2021 0
विभूतिखण्ड क्षेत्र में विराजखण्ड स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से निकले। झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर विभूतिखण्ड पुलिस पहुंची। आस पड़ोस के लोगों की मदद से महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शिनाख़्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं, प्रयत्क्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत आस पड़ोस के जनपदों के थानों में भेजी गई है। हाल में थाना क्षेत्रों से लापता हुई महिलाओं का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं,72 घण्टे तक शव को मच्युर्री में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस उनका अंतिम संस्कार कराएगी।…
PM Modi

कट्टर बेईमान पार्टी है कांग्रेस, हरियाणा में बोले पीएम मोदी

Posted by - September 14, 2024 0
कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को कुरुक्षेत्र, हरियाणा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने…