लखनऊ।  3500 करोड़ के Bike Boat घोटाले के आरोपी चैनल मालिक बीएन तिवारी को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बीएन तिवारी पर 50 हजार रुपये का इनाम था। यूपीएससी ऐप 35100 करोड़ की बाइक बोट घोटाले के आरोपी चैनल मालिक बीएन तिवारी की कई दिनों से तलाश कर रही थी। गुरुवार सुबह एसटीएफ ने बीएन तिवारी को लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से दबोच लिया है एसटीएफ टीम आरोपी बीएन तिवारी से गहन पूछताछ कर रही है। एसटीएफ को बीएन तिवारी से कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।
सबसे पहले नोएडा के चर्चित बाइक बोट घोटाले को लेकर ईडी ने बीते शनिवार को बीएन तिवारी और उनके बेटे कुश तिवारी के लखनऊ में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। बोट बाइक घोटाले को लेकर ईडी ने निजी चैनल के मालिक के घर पर छापेमारी की तो वहीं ईडी की दूसरी टीम चैनल के दफ्तर पर भी पहुंची थी। नोएडा बाइक बोट घोटाले में बीएन तिवारी के साथ बसपा नेता रहे संजय भाटी को मास्टरमाइंड भी माना जा रहा है।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
