Bigg Boss 14: कविता कौश‍िक भड़की बिग बॉस पर, कहा-मुझे यहां नहीं रहना

1053 0

मनोरंजन डेस्क.  बिग बॉस के पिछले पूरे हफ्ते में दर्शकों को कंटेस्टेंट एजाज खान और कविता कौशिक के बीच खूब लड़ाई होती नजर आई. हालांकि शो की शुरुआत में दोनों काफी अच्छे दोस्त नजर आ रहे थे. दोनों एक-दूसरे को घर के बाहर से पहले से जानते थे. बिग बॉस के वीकेंड का वार में रविवार के एपिसोड में कविता कौशिक और एजाज खान के बीच खूब बहस हुई. कविता ने सलमान के सामने भी एजाज की काफी शिकायत की थी. लेकिन ज्यादातर लोगों ने कविता को ही गलत ठहराया.

सुहाना ने किया पापा शाहरुख और बेस्टी शनाया कपूर को बर्थडे विश

वीकेंड का वार खत्म होने के बाद कविता काफी अपसेट नजर आई.  एजाज खान संग उनकी हुई बहसबाजी और घर वालों का उन्हें सपोर्ट न करने पर वो बहुत ही ज्यादा गुसा थी. और उन्होंने इन सब बातों का गुस्सा बिग बॉस पर निकला.

कविता ने बिग बॉस पर उंगली उठाते हुए कहा-  ‘मैंने एजाज को पैंपर किया, मस्ती की, लेक‍िन बिग बॉस ने वो सब कुछ नहीं दिखाया, सिर्फ मेरी निगेट‍िव साइड दिखाई. मेरा अच्छा साइड तो दिखाया ही नहीं. बिग बॉस निक्की तंबोली को जिताए, वो आपके शो के लिए अच्छी है. एजाज को, पव‍ित्रा को दिखाए, मुझे यहां नहीं रहना, मैं घर जाना चाहती हूं’.

अब ये देखना हा की इस पर सबका क्या रिएक्शन होता है. फिलहाल कव‍िता घर के अन्य कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक, निशांत मलकानी और जैस्मिन भसीन के साथ रेड जोन की नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट हैं. आज सोमवार को ऑड‍ियंस वोट‍िंग और घर के सेफ जोन में रह रहे सदस्यों द्वारा इस बात का फैसला होगा की कौन से कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाले है क्यूंकि इस बार घर में डबल एविक्शन होने वाला है जोकि सबके लिए काफी चौकाने वाला होगा.

 

Related Post

ऐश्वर्या राय कांस रेड कारपेट में व्हाइट गाउन पहनकर दिखाया सबसे रॉयल अंदाज

Posted by - May 21, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। फ्रांस में इन सबसे ब्रेफ्रिक ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रहीं हैं। वो पहले ही…
मध्य प्रदेश हस्तशिल्प प्रदर्शनी

मध्य प्रदेश हस्तशिल्प की प्रदर्शनी में नए अवतार दिखीं चंदेरी-महेश्वरी साड़ियां

Posted by - March 14, 2020 0
लखनऊ। मध्य प्रदेश हस्तशिल्प की प्रदर्शनी मृगनयनी का उद्घाटन शनिवार को गोमती नगर विनीत खंड स्थित संगीत नाटक अकादमी की…