Gold

बड़ी खबर: सोना 454 रुपये हुआ सस्‍ता, चांदी में आई भारी गिरावट

285 0

नई दिल्‍ली: ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव चल रहा है। भारतीय वायदा बाजार पर इस उतार-चढ़ाव का असर शुक्रवार सुबह दिखना शुरू हुआ। सोने (Gold) की कीमत में आज बड़ी गिरावट आई जिसके बाद से कारोबार की शुरुआत में सोना 454 रुपये सस्‍ता हुआ तो वहीं चांदी की कीमत दो दिन में करीब 2000 रुपये नीचे पहुंच गई है।

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर शुक्रवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 454 रुपये घटकर 50,348 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 50,729 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में नरमी से जल्‍द ही कीमतों में और गिरावट दिखने लगी। सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.89 फीसदी की बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

चांदी उतरी 55 हजार के नीचे

सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी नरमी दिख रही है। एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव सुबह 126 रुपये गिरकर 54,909 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 55,174 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन जल्‍द ही इसके भाव 55 हजार से नीचे उतर गए। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर रही है। चांदी बृहस्‍पतिवार सुबह वायदा बाजार में 57 हजार के आसपास कारोबार कर रही थी, जो आज घटकर 55 हजार से नीचे चली गई है।

सोमवार से आपकी जेब पर पड़ेगा असर, कई पर बढ़ा GST, देखें रेट लिस्ट

Related Post

जैसे ही ‘किसान’ शब्द आता है, वैसे ही सदन के माइक बंद हो जाते हैं- ट्वीट कर बोले हुड्डा

Posted by - August 6, 2021 0
संसद में पक्ष विपक्ष के बीच मची खींचतान के बीच कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा…

संसद के बाहर बैठे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टिकैत- थोड़ा हम पीछे हटे, कुछ सरकार पीछे हटे

Posted by - July 2, 2021 0
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, इस बीच संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को…