बड़ी खबर : BSNL ने बंद की 3G सर्विस, शुरू हुई 4G सेवा

964 0

टेक डेस्क BSNL अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी ले कर आ रहा है। देश के इस राज्य में 4G सेवा को शुरू करने वाली है। कंपनी  कोयंबटूर, सालेम, तिरूच्ची और मदुरै में 4जी सेवा देगी। इन क्षेत्रों में यूजर्स को 12 एमबीपीएस स्पीड से डाटा दिया जा रहा है। 4जी की शुरुआत के बाद यूजर्स को 3जी सेवा नहीं मिलेगी। इस समय जो उपभोक्ता 3जी सिम का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें 4जी नेटवर्क में मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें :-ट्वीटडेक ने भारत सहित कई देशों में काम करना किया बंद 

आपको बता दें बीएसएनएल के पास अब तक 4जी नेटवर्क का लाइसेंस नहीं है, लेकिन मदुरै के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर का इसका समाधान निकाला है। वहीँ बीएसएनएल तमिलनाडू के मदुरै क्षेत्र में 4जी सेवाओं के लिए 139 बेस टावर का इस्तेमाल करेगा।

ये भी पढ़ें :-तीन रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo U10, जानें कीमत

जानकारी के मुताबिक  यूजर्स अगर 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी 3जी सिम को अपग्रेड करना होगा। 3जी नेटवर्क का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 4जी हाई-स्पीड डाटा नहीं मिलेगा। फिलहाल, इस समय कंपनी 2जी सर्विस के लिए 684 बेस टावर स्टेशन का उपयोग कर रही है।

Related Post

free ration

गुजरात में अंत्योदय, श्रमजीवी और पीएचएच राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न

Posted by - April 1, 2020 0
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के खिलाफ सतर्कता के रूप में 21 दिनों…