लखनऊ: आईपीएल 2022 (IPL 2022 ) की शुरुआत होने में अभी समय बाकी है लेकिन इससे पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है जिसमे लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) को माफी मांगनी पड़ी। लखनऊ सुपर जाएंट्स जब सोशल मीडिया (Social media) पर ट्रोल होने लगे तो शर्मिंदगी में आ कर उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women’s day) के मौके पर बिना क्रेडिट दिए एक तस्वीर साझा की थी, फोटो शेयर करते वक्त उन्होंने तस्वीर बनाने वाले को क्रेडिट नहीं दिया जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया।
See the digital chor 😤
Verified hai to kuch bhi karenge 😤😤😤 hum logo ki mehnat ko ese hi leke khud ka effect dalke apna bol dete hai 😤 https://t.co/fHOkj522OT
— Women In Blue- Memories (@IWomensCricket) March 8, 2022
खबरों के मुताबिक, बीते मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जाएंट्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की, जिसमे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों की तस्वीरें थी। सुपरजाइंट्स टीम महिला दिवस पर उन्हें बधाई दे रहे थे, लेकिन टीम ने इस फोटो को बिना क्रेडिट दिए ही ट्विटर पर शेयर कर दिया। इसके बाद टीम फैन्स ने ट्रोलिंग करना शुरू कर दिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम को सोशल मिडिया पर फैन्स की कड़ी आलोचना सहनी पड़ी। वहीं फोटो बनाने वाले पेज ने भी टीम को डिजिटल चोर तक कह दिया।

