gold and silver

सोने-चांदी की कीमतों में दिखा बड़ा बदलाव, जानें 28 मई का ताजा भाव

1117 0

नई दिल्ली। देश में गुरुवार 28 मई को सोने-चांदी की कीमतों में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 468 रुपये महंगा होकर 46758 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि बुधवार को यह 46290 रुपये पर था। बुधवार के मुकाबले आज 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 466 रुपये की उछाल देखने को मिल रहा है। आज सुबह यह 46571 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा था।

वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 428 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं 18 कैरेट सोने का मूल्य 35069 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।

ibjarates के मुताबिक 28 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

‘साइकिल गर्ल’ ज्योति कुमारी पर बॉलीवुड बनाएगा फिल्म,​ किया ऐलान

ज्वैलरी खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें

ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखिए कि हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। दोबारा बेचते समय बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का सही दाम का मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें।

जानें क्या है गोल्ड 999?

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हॉलमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

Related Post

जियो प्लेटफॉर्म्स

जियो प्लेटफॉर्म्स को 12 वां इंवेस्टमेंट मिला, इंटेल कैपिटल ने किया 1894 करोड़ का निवेश

Posted by - July 3, 2020 0
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऋणमुक्त होने के बाद भी मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला जारी…
CM Bhajanlal Sharma will present a chadar at Ajmer Dargah

अजमेर दरगाह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मंगलवार को पेश होगी चादर

Posted by - January 6, 2025 0
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की ओर से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें…