भारती सिंह

भारती सिंह ने लड़कों को दिया गुरू मंत्र- पतली कुड़ियों को कभी…, देखें वायरल Video

1139 0

नई दिल्ली। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने अंदाज से लोगों को हंसाती हैं। इसके साथ ही वह लोगों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं, लेकिन हाल ही में भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है।

https://www.instagram.com/p/B6AdeEohmHt/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो में भारती सिंह ‘कम्मो बुआ’ बनकर बता रही हैं कि लोगों को कैसी लड़कियों से प्यार करना चाहिए? वीडियो को कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। भारती के इस वीडियो पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

भारती सिंह इस वीडियो में ‘कम्मो बुआ बनकर कह रही हैं। कि पतली कुड़ियां नूं कभी प्यार न करियो, क्योंकि वह तुम्हें कभी भी छोड़कर भग सकती हैं। मोटी कुडियां नूं करो वह तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाएंगी। भारती सिंह के इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि कॉमेडियन भारती ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने किरदार से लोगों को खूब हंसा रही हैं। इस शो में वह कभी कम्मो बुआ बनकर तो कभी भाभी बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं। इसके अलावा वह कलर्स टीवी पर आने वाले शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में भी नजर आ रही थीं। इस शो में वह और उनके पति हर्ष लिम्बाच्या साथ मिलकर शो पर ढेर सारे मजेदार टास्क करने के साथ ही लोगों का खूब मनोरंजन भी करते थे। टीवी से अलग भारती सिंह टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव हैं।

Related Post

लखनऊ बंद

लखनऊ : डीएम ने इन क्षेत्रों में 23 मार्च तक किया बंदी का एलान, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

Posted by - March 20, 2020 0
लखनऊ। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरानावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को कुछ सख्त निर्देश…
Preity Zinta

प्रीति जिंटा ने फिल्म ‘नो मीन्स नो’ को बताया अमेजिंग, 22 मार्च को रिलीज होगी

Posted by - January 12, 2021 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta)  ने ध्रुव वर्मा की आने वाली फिल्म ‘नो मीन्स नो’ की टीम को…