गुडविल एंबेसडर टू द पुअर

भाारत की बेटी का विदेश में बजा डंका, बनी ‘गुडविल एंबेसडर टू द पुअर’

893 0

नई दिल्ली। प्रतिभावान को सिर्फ मौके की तलाश होती है कि कब मौका मिले और उनकी प्रतिभा को नई पहचान मिल सके? ऐसे में तमिलनाडू के मदुरै में एक सैलून संचालक की बेटी का नाम दुनिया में नई पहचान के साथ लिया जा रहा है। सैलून संचालक की बेटी को यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (यूएनएडीएपी) के लिए गुडविल एंबेसडर टू द पुअर” नियुक्त किया है।

नेत्रा ने पढ़ाई के लिए बचाकर रखे गए पांच लाख रुपये को गरीबों की मदद पर खर्च करने के लिए अपने पिता को मनाया

मदुरै के सैैलून संचालक के बेटी का नाम एम नेत्रा है। नेत्रा ने पढ़ाई के लिए बचाकर रखे गए पांच लाख रुपये को गरीबों की मदद पर खर्च करने के लिए अपने पिता को मनाया। इन पैसों का इस्तेमाल लॉकडाउन के बीच परेशानियों का सामना कर रहे गरीबों की मदद पर किया है। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में नेत्रा और उसके पिता की तरीफ की थी।

कोरोना पॉज़िटिव नर्स बढ़ा रही है मरीजों का हौंसला, देखें VIDEO

इसी मामलेे में तमिलनाडु के मंत्री सेलुर राजू ने नेत्रा के इस काम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पलानीसामी से स्वर्गीय मुख्यमंत्री जे जयललिता के नाम पर एक पुरस्कार से इस बच्ची को सम्मानित करने का आग्रह करेंगे।

मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेत्रा की तारीफ की थी। वह मदुरै का गर्व है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से सिफारिश करूंगा इस लड़की को आगामी दिनों में जे जयललिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।

पीएम मोदी ने ‘मन की बात कार्यक्रम’ के दौरान नेत्रा के पिता सी मोहन की भी तारीफ की

पीएम मोदी ने ‘मन की बात कार्यक्रम’ के दौरान नेत्रा के पिता सी मोहन की भी तारीफ की थी। उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के बीच मुश्किल में फंसे लोगों के लिए अपनी बचत खर्च की है।

बेटी की पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये जोड़े थे, इन पैसों को गरीब और जरूरतमंद लोगों पर खर्च कर दिया

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मोहन जी मदुरै में सैलून चलाते हैं। कड़ी मेहनत से उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये जोड़े थे, लेकिन इस मुश्किल समय में उन्होंने अपनी बच्ची की पढ़ाई के लिए बचाकर रखे गए पैसों को गरीब और जरूरतमंद लोगों पर खर्च कर दिया। यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (यूएनएडीएपी) ने कहा कि नेत्रा को न्यूयॉर्क और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलनों में बोलने का मौका मिलेगा।

Related Post

Rising Rajasthan

Rising Rajasthan: 638 करोड़ के हुए निवेश करार, 5 हजार को मिलेगा रोजगार

Posted by - October 18, 2024 0
जयपुर। राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) इंवेस्टमेंट समिट को लेकर निवेशकों एवं उद्योगपतियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।…
CM Sai

मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने वालों को देश की जनता करारा जवाब देना जानती है-विष्णु देव साय

Posted by - April 3, 2024 0
पवनी/बिलाईगढ़। महतारी-बहिनी मन अपन खाता चेक करव, आज महतारी वंदन योजना के दूसरा किश्त 655 करोड़ रुपया जारी कर दे…