भाजपा ने भगवा रंग चुराया, लोगों को चुराकर अपनी पार्टी में शामिल किया, कार्टून विवाद के बीच बोले टिकैत

717 0

किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि किसान दिल्ली की तरह ही लखनऊ के चारों ओर की सभी सड़कें ब्लॉक करेगा। राकेश टिकैत के इस ऐलान का बीजेपी ने एक कार्टून के जरिए जवाब दिया है। कार्टून उत्तर प्रदेश बीजेपी की तरफ से ट्वीट किया गया है। कार्टून में टिकैत को धमकी भरे शब्दों में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में योगी हैं जो ‘बक्कल तार’ देते हैं और पोस्टर भी लगवा देते हैं।

इसके जवाब में टिकैत ने कहा- बीजेपी उन्हीं के शब्द, ‘बक्कल तार देना’ को चुराकर उन्हें धमकी दे रही है। शब्द चुरा रहे हैं ये। टिकैत ने आगे कहा- भगवा रंग चुराते हैं, लोगों को चुराकर अपनी पार्टी में शामिल करते हैं। ये उस तरह के लोग हैं जिनका अपना तो कुछ है नहीं।

वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत ने इस कार्टून का जवाब दिया है। पत्रकार अजीत अंजुम ने उनसे सवाल किया, ‘आप ही ने पहली बार कहा था बक्कल उतार देंगे। तो आपको सरकार धमका रही है?’ जवाब में टिकैत ने कहा, ‘ ये शब्द चुराते हैं, भगवा रंग चुराते हैं, लोगों को चुराकर अपनी पार्टी में शामिल कर लें। ये उस तरह के लोग हैं इनका अपना तो कुछ है नहीं। ये जो कुछ चुराकर जाएं, उसे इकट्ठा करें, फिर उनका माल कोई दूसरा ले जाता है।’ इनकी भाजपा की सरकार है कहा इनसे ये तो पूछो। सरकार तो मोदी सरकार है जिनको कंपनियां चल रही है।

शिवराज सरकार के मंत्री ने महंगाई के लिए नेहरू के 15 अगस्त 1947 के भाषण को बताया जिम्मेदार

इससे पहले इस एक ट्वीट में यूपी भाजपा ने टिकैत पर कार्टून के जरिए हमला बोला था। जिसमें एक तरफ राकेश टिकैत जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को दर्शाया गया है जिसके कंधे पर ‘किसान आंदोलन’ का भार है। दूसरी ओर एक ‘बाहुबली’ नाम का शख्स है, जो कह रहा है, ‘सुना लखनऊ जा रहे तम…किमे पंगा न लिए भाई..योगी बैठ्या है बक्कर तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।’

Related Post

अखिलेश यादव

पूर्वांचल दौरे पर अखिलेश पहुंचे वाराणसी, बोले, यूपी में अपराधियों की सत्ता से सांठगांठ

Posted by - February 25, 2021 0
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला।…
cm yogi

ग्रेटर नोएडा, वाराणसी में नए ईएसआई मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी योगी सरकार

Posted by - June 10, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना के…
राज्यसभा चुनाव

कोरोना वायरस ने राज्यसभा चुनाव पर लगाई ब्रेक, 26 मार्च को होना था मतदान

Posted by - March 24, 2020 0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप काे देखते हुये राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित कर…