सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर बंगाल में तीन स्थानों पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी (Yogi Adityanath) की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और उत्तर दिनाजपुर में रैली है।
वहीं, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि दो मई को बंगाल को टीएमसी सरकार से मुक्ति मिलेगी।
टीएमसी के गुंडों को कानून के शिकंजे में कसा जाएगा। ये तय है कि अपराधी को कांग्रेस, कम्युनिस्ट, टीएमसी जैसे दल संरक्षण जरूर देंगे लेकिन कानून के लंबे हाथ इन्हें पाताल से भी निकाल कर जेल के अंदर भेजने का काम करेंगे
2 मई को बंगाल को TMC सरकार से मुक्ति मिलेगी। TMC के गुंडों को कानून के शिकंजे में कसा जाएगा। ये तय है कि अपराधी को कांग्रेस, कम्युनिस्ट,TMC जैसे दल संरक्षण जरूर देंगे लेकिन कानून के लंबे हाथ इन्हें पाताल से भी निकाल कर जेल के अंदर भेजने का काम करेंगे:जलपाईगुड़ी में योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/j9LNnxq9Dz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2021
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
