लखनऊ। बाराबंकी के एक गांव में एक युवक अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसका कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया है। इस वारदात के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पीएम मोदी बोले- बजट 2020 अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने का करेगा काम
पुलिस ने बताया कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अखिलेश रावत ने शनिवार दोपहर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसका सिर काट लिया है। यही नहीं अखिलेश पत्नी का सिर हाथ में लेकर थाने की ओर चल पड़ा। थाने के पास पहुंचे अखिलेश को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और उसे हिरासत में ले लिया है। इस घटना से जहां लोगों में हड़कंप मच गया है। तो वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
