CM Dhami

बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर : मुख्यमंत्री धामी

133 0

पौड़ी गढ़वाल/श्रीनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान में गुरुवार को आयोजित सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी- 2024 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने पूजा संपन्न कराई। श्रीजय दयाल संस्कृत महाविद्यालय श्रीनगर के छात्रों ने स्वास्ति वाचन किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि पतित पावनी मां अलकनंदा के तट पर स्थित इस पौराणिक धाम में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस क्षेत्र के पौराणिक मंदिर राज्य की अनमोल धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित होने वाला यह मेला देवभूमि की आस्था का प्रतीक होने के साथ समृद्ध परंपराओं का प्रतीक भी है।

गुब्बारा उड़ाकर बैकुंठ चतुर्दशी मेला का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि मेले के आयोजक मंडल को साधुवाद देते हुए कहा कि आप लोग इस सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा और आज भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए कथन को चरितार्थ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम हो या केदारनाथ धाम, सभी जगह करोड़ों की लागत से मास्टर प्लान का काम चल रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से श्रीनगर समेत पहाड़ में कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

बिलकेदार-बेलकंडी क्षेत्र में नई टाउनशिप बसाने की तैयारी

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने श्रीनगर क्षेत्र में चल रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में 25 करोड़ की लागत से 50 से अधिक बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का काम चल रहा है। श्रीनगर में 4.88 करोड़ की लागत से रोडवेज बस अड्डा और पार्किंग का निर्माण किया गया है। श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाकर तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेलकंडी बिलकेदार क्षेत्र में नई टाउनशिप विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है।

गुलदार व मानव संघर्ष न्यूनीकरण आधारित पुस्तक का विमोचन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार गुलदार व मानव संघर्ष न्यूनीकरण आधारित पुस्तक का विमोचन किया। गुलदार से बचाव संबंधी पहलुओं से जुड़ी यह पुस्तिका कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी।

श्रीनगर के विकास में सरकार ने नहीं छोड़ी कोई कसर

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर के विकास में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्रों को शैक्षिक गुणवत्ता व सुरक्षा का वातावरण मिलता है।

Related Post

कोरोना वारियर्स 

कोरोना वारियर्स  महिला पुलिस शारदा तिवारी के नेक काम की गूंज सात समंदर पार पहुंची

Posted by - May 19, 2020 0
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर एक महिला पुलिस आरक्षक की उत्कृष्ट समाज सेवा से अभिभूत होकर अमेरिका में…
CM Dhami presented the Asian Open Short Track Speed ​​Skating Championship trophy to Thailand

एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

Posted by - August 23, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को हिमाद्री आइस रिंक रजत जयंती खेल परिसर रायपुर, देहरादून में…
Sunny Deol

‘बॉर्डर-2’ के सेट पर सनी देओल से सीईओ तिवारी की सकारात्मक चर्चा

Posted by - May 20, 2025 0
देहरादून। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने आज देहरादून के हल्दूवाला स्थित बॉर्डर 2 के…
CM Dhami paid tribute to Major Dhyanchanda

अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड: मुख्यमंत्री

Posted by - August 29, 2025 0
शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर बहुउद्देश्यी क्रीड़ा हाल परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025,…
CM Dhami

सीएम धामी ने की जोशीमठ आपदा राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा

Posted by - April 8, 2023 0
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने शनिवार को जीएमवीएन जोशीमठ में आपदा राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। स्थानीय लोगों…