रामपुर का चुनाव खतरनाक

आजम ने कहा रामपुर का चुनाव खतरनाक, ‘मानव’ से ‘दानव’ तक पहुंची लड़ाई

1117 0

रामपुर। लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान ने अपनी हत्या का अंदेशा जताया है। कहा- रामपुर का चुनाव बहुत खतरनाक है। रामपुर के अधिकारी यहां मुझे चुनाव हराने और मुझे मारने के लिए आए हैं। ताजा मामला यूपी के रामपुर का है जहां चुनावी लड़ाई मानव से दानव तक पहुंच चुकी है,  आजम खान जया प्रदा के उस बयान पर जनता की हमदर्दी लेने की कोशिश कर रहे थे जिसमें उन्होंने दानवों का वध करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें :-‘मेरा टिकट काटने से पहले पूछा तक नहीं गया’- शत्रुघ्न सिन्हा 

आपको बता दें आजम खान ने कहा- मैं, जिसने तुम्हारे बच्चों के लिए भीख मांगकर, जिसने तुम्हारे लाचार बच्चों के लिए एक अजीमो शान यूनिवर्सिटी बनाई, तुम्हारे चलने के लिए सड़कें बनाई, तुम्हारे पानी का इंतजाम करके पूरे जिले में सैकड़ों पानी के टैंक लगाए। मैं दानव हूं, मेरा वध होगा, मुझे मारा जाएगा, मेरे शरीर से मेरा सिर उतारा जाएगा। मैं दानव हूं, भारतीय जनता पार्टी ने मेरा वध करने के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें :-अभिभावकों को बड़ी राहत, प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर हाईकोर्ट ने लगाई 30 अप्रैल तक रोक 

जानकारी के मुताबिक दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, गौरव भाटिया की मौजूदगी में जया प्रदा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर जया प्रदा ने कहा कि सिनेमा हो या राजनीति मैंने उसे दिल से अपनाया है। जया ने आगे कहा कि बीजेपी की सदस्यता मुझे दी गई, मैं इसके लिए धन्यवाद देती हूं।

Related Post

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Posted by - March 30, 2021 0
विभूतिखण्ड क्षेत्र में विराजखण्ड स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से निकले। झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर विभूतिखण्ड पुलिस पहुंची। आस पड़ोस के लोगों की मदद से महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शिनाख़्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं, प्रयत्क्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत आस पड़ोस के जनपदों के थानों में भेजी गई है। हाल में थाना क्षेत्रों से लापता हुई महिलाओं का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं,72 घण्टे तक शव को मच्युर्री में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस उनका अंतिम संस्कार कराएगी।…