Akhilesh

आजम खान ने जेल से ही कसा अखिलेश पर तंज

548 0

 

आजम खान(Ajam khan) ने चुप्पी तोड़ते हुए इशारों में अखिलेश(Akhilesh) यादव पर निशाना साधा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे दिग्गज नेता आजम खान(Ajam khan) ने चुप्पी तोड़ते हुए इशारों में अखिलेश(Akhilesh) यादव पर निशाना साधा है। करीब ढाई साल से सीतापुर जेल में बंद आजम खान अपनी उपेक्षा से नाराज हैं और उनके समर्थक खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन आजम खान ने पहली बार इस पर कुछ कहा है। बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने ट्विटर हैंडल से आजम खान के हवाले से यह ट्वीट किया है।

महंत परमहंस दास फिर पहुंचे आगरा, ताजमहल में भगवान शिव की पूजा करने

तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या

बता दे कि आजम खान ने ईद की मुबारकबाद के साथ कहा, ”तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए। ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक।” माना जा रहा है कि आजम खान का इशारा अखिलेश(Akhilesh) यादव की तरफ है। आजम के करीबी लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि अखिलेश यादव को आजम के जेल में होने का कोई गम नहीं है और उनकी रिहाई के लिए कुछ नहीं किया गया।

सीएम धामी ने सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर का किया फ्लैग ऑफ

‘वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका,

इस बीच एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला आजम ने पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह पिता के बिना पहली ईद है और ऐसा मौका दोबारा ना आए। उन्होंने लिखा, ”वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की जबान मिली तो कटी हुई , की कलम मिला तो बिका हुआ। आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए।”

Related Post

Stubble

सीएम योगी के सख्त निर्देशों का असर, प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में आई उल्लेखनीय कमी

Posted by - November 13, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के सख्त निर्देशों और सतत मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की…

बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी MLA की कार को किसानों ने घेरा, लगाए ‘वापस जाओ’ के नारे

Posted by - August 30, 2021 0
भाकियू के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की ‘किसान विरोधी नीतियों’ के विरोध में भाजपा विधायक विक्रम सिंह की कार का घेराव…