Axar Patel

अक्षर पटेल IPL में 100 से अधिक विकेट लेने वाले बने नौवें खिलाड़ी

547 0

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 100 से अधिक विकेट हासिल करने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं।

अक्षर (Axar Patel) ने सोमवार को यहां डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मयंक अग्रवाल को अपना 100वां शिकार बनाया।

इसी के साथ वह रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन के बाद चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 1000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लिए हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श (63) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। मार्श के अलावा सरफराज खान ने 32 और ललित यादव ने 24 व अक्षर पटेल ने 17 रन बनाए।

IPL 2022 : टॉप-4 में पहुंची दिल्ली, पंजाब को दी इतने रनों से मात

पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 व कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।

जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा ने 44, जॉनी बेयरस्टो ने 28 और राहुल चाहर ने नाबाद 25 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 4, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 व एनरिक नोर्ट्जे ने 1 विकेट लिया।

Related Post

Dwayne Bravo

वेस्ट इंडीज के ड्वेन ब्रावो, टी-20 में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने

Posted by - August 27, 2020 0
वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।…
हिना सिद्धू

टिकटॉक के बिना इंटरनेट खुशी देने वाली जगह होगी : हिना सिद्धू

Posted by - July 1, 2020 0
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक…