PM Scott Morrison

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर 15 मई तक लगाई रोक

651 0

कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आने वाली सभी सीधी यात्री उड़ानों (flights from india) को निलंबित कर दिया है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन (PM Scott Morrison) ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 15 मई से भारत से कोई डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया नहीं आएगी।

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना संक्रमण से 2,771 नई मौतें हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14.75 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 31.1 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 147,533,386 और 3,116,582 है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,123,535 मामलों और 572,666 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 17,313,163 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में 391,936 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

Related Post

CM Dhami

भराड़ीसैंण में मां भराड़ी देवी का बनेगा भव्य मंदिर, सीएम ने की घोषणा

Posted by - August 22, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि गैरसैंण को योग, ध्यान, अध्यात्म के केन्द्र के रूप में…
STF

यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर जिले के नरोरा इलाके से दो साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के वांछित हत्यारोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि एसटीएफ की टीम ने सूचना मिलने पर लूट की घटना में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी वेद प्रकाश उर्फ टीटू को उसके साथी अशोक उर्फ बंटी को आज उस समय गिरफ्तार कर लिए जब वह बदायूं कचहरी में जाने की फिराक में था। वेद प्रकाश ग्राम जाटनी थाना रामघाट जिला बुलंदशहर और अशोक उर्फ बंटी औरंगाबाद इलाके के खनोता गांव का रहने वाला है। एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन लाखों रुपये का सोना बरामद  प्रवक्ता ने बताया कि 19 सितंबर 2019 को नरोरा क्षेत्र में वेद प्रकाश ने अपने दो साथियों उमेश और मोहन के साथ एक व्यक्ति की हत्या कर उससे 23000 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने उमेश और मोहन को गिरफ्तार कर जेल •ोज दिया था लेकिन वेद प्रकाश तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक ने 50000 का इनाम घोषित किया था। वेद प्रकाश उर्फ टीटू और अशोक उर्फ बंटी के विरुद्ध दिल्ली, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद बुलंदशहर और बदायूं में कई मुकदमे दर्ज हैं।  गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रामघाट मार्ग पर छुपा कर रखी गई दो मोटरसाइकिल बरामद की है जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी। वेद प्रकाश ने चार जनवरी को नरोरा कस्बे में एक दुकान में नकाब लगाकर चोरी भी की थी। बरामद 5000 की नकदी उसी दुकान से चोरी की गई थी।