kidnapped

कॉलेज जा रही दो छात्राओं के अपहरण का प्रयास

470 0

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को कॉलेज जा रही दो छात्राओं का वैन सवार तीन युवकों ने अपहरण ( kidnap) करने का प्रयास किया। लड़कियों के शोर मचाने पर लोगों ने दो लड़कों को पकड़ लिया लेकिन एक फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना बड्डूपुर क्षेत्र के भगौली तीर्थ के पास किसान इंटर कॉलेज पढ़ने जा रहीं दो छात्राओं का वैन सवार अज्ञात युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया। लड़कियों के शोर करने पर युवक भाग पाते उससे पहले ही ग्रामीणों ने इन तीनों आरोपियों में से दो को वाहन सहित पकड़ लिया।

अफरा तफरी में एक युवक मौका देख वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों और वैन को लेकर थाने आई । ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

रेप पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए योगिता भयाना ने छोड़ दी एविएशन की नौकरी

अपहरण की जानकारी होते ही छात्राओं के परिजन भी थाने पर पहुंच गए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे । ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ और आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related Post

cm yogi

सीएम योगी ने अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष भदन्त शान्ति मित्र को दी श्रद्धाजंलि

Posted by - October 16, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार देर शाम आलमबाग के वीआईपी रोड स्थित बौद्ध विहार शांति उपवन पहुँचे, जहाँ…