Atal residential school

नए सत्र से संचालित होने लगेंगे अटल आवासीय विद्यालय

302 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त परिषदीय स्कूलों में बड़े कायाकल्प की तैयारी है। श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर मण्डल में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर 18 अटल आवासीय विद्यालय (Atal residential school ) बनाए जा रहे हैं। इनका संचालन उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (UPBOCW  Board) के माध्यम से सत्र 2023-24 से होने लगेगा।

विद्यालयों के सुचारु रूप से संचालन हेतु विभिन्न स्तरों पर संचालन समितियों का गठन किया गया है। अटल आवासीय विद्यालयों (Atal residential school ) में सत्र 2023-24 हेतु प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर CBSE के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

समितियां लेंगी महत्वपूर्ण निर्णय

राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति में प्रदेश के मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे, जबकि प्रमुख सचिव (श्रम) सदस्य और सचिव होंगे। इसके अतिरिक्त सचिव, उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण व प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) इसके सदस्य के तौर ओर सम्मिलित होंगे। वहीं मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति में मंडलायुक्त अध्यक्ष होंगे जबकि संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग तथा डिप्टी कमीश्नर, नवोदय विद्यालय द्वारा नामित नवोदय विद्यालय प्रचार्य इसके सदस्य होंगे।

नवोदय विद्यालय,  राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और 10 वर्ष का विशिष्ट अनुभव रखने वाले शिक्षाविदों तथा राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नामित सदस्य के रूप में समिति का हिस्सा होंगे। वहीं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक विद्यालय की वित्तीय अनुश्रवण समिति वित्तीय निर्णय लेने के लिए अनुमन्य होगी। संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य इस समिति के सदस्य सचिव होंगे जबकि उप श्रमायुक्त, एसीएफ वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक इसके सदस्य होंगे।

अप्रैल में होगी प्रवेश परीक्षा

अटल आवासीय विद्यालयों (Atal residential school ) के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रत्येक विद्यालय में कक्षा-6 (80 बच्चों के साथ) में अध्ययन- अध्यापन का कार्य किया जाना तय किया गया है। अटल आवासीय विद्यालयों में निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों का प्रवेश सीबीएसई के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय की बच्चों की प्रवेश परीक्षा (JNVST) की तर्ज पर आयोजित अटल आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा (“AAVST 2023”) के आधार पर किया जाएगा।

गोरखपुर विवि को मिली नैक की ‘ए डबल प्लस’ रैंक, योगी ने दी बधाई

अटल आवासीय विद्यालयों की बच्चों की प्रवेश परीक्षा “ AAVST 2023″ की सम्भावित तिथि 22 अप्रैल 2023 है।अटल आवासीय विद्यालयों की बच्चों की प्रवेश परीक्षा “AAVST 2023” में आवेदन करने के लिये प्रदेश में अनुमानित 3,00,000 से अधिक बच्चों की सूची UPBOCW बोर्ड के पास उपलब्ध है। “AAVST-2023” हेतु सभी जिला मुख्यालय में 480 बच्चे प्रति केंद्र  के हिसाब से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी।

Related Post

yogi

यूपी में बनी मेडिकल डिवाइस और दवाएं विदेशों में की जाएंगी सप्लाई

Posted by - November 20, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए मेडिकल इंडस्ट्री (Medical Industry) की…
पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे की मुलाकात

पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य के साथ की मुलाकात

Posted by - February 21, 2020 0
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक…

नरेंद्र गिरि केस: आनंद गिरि का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सीबीआई कोर्ट में दाखिल करेगी याचिका

Posted by - October 2, 2021 0
प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि केस के मुख्‍य आरोपी स्वामी आनंद गिरि का सीबीआई लाई डिटेक्टर…
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Posted by - May 4, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुद्ध पूर्णिमा (Buddh Purnima) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक…
Area Officer App

तकनीक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दे रही योगी सरकार

Posted by - December 23, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन के लिए चल रही…