Sarvodaya School

सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 22 मार्च अंतिम तिथि, 30 को परीक्षा

144 0

लखनऊ:  समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों (Sarvodaya Schools) में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई मान्यता प्राप्त इन विद्यालयों (Sarvodaya Schools) में कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

31 मार्च को आएंगे नतीजे

कक्षा 6 से 9 तक के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। जिसका परिणाम 31 मार्च को जारी होगा। वहीं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उसी के अनुसार इसमें चयन होगा।

सीटों का विवरण और आरक्षण नीति

कक्षा 6 और 7 में कुल 70 सीटें हैं। दो सेक्शन में 35-35 छात्र होंगे। वहीं, कक्षा 8 और 9 में रिक्तियों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 11 में अधिकतम 20 छात्रों का चयन होगा।

गांव के छात्रों को 85 फीसदी और शहरी छात्रों को 15 फीसदी सीटों में प्राथमिकता

आरक्षण नीति के अनुसार 60 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 फीसदी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी।

डीएम के नियंत्रण में होगी पूरी चयन प्रक्रिया

पूरी चयन प्रक्रिया जिलाधिकारी के नियंत्रण में होगी। प्रश्नपत्र का निर्माण व मूल्यांकन डायट (DIET) के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश के सभी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में भी यही प्रक्रिया लागू होगी।

एक अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं

सभी चयनित छात्रों के लिए शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। सरकार ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे मेधावी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके। साथ ही हर वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान किया जाए।

जरूरी जानकारी

1. 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन – प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 22 मार्च निर्धारित की गई है।
2. 30 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा – कक्षा 6 से 9 तक के लिए परीक्षा होगी। कक्षा 11 में मेरिट के आधार पर चयन होगा।
3. गांव के छात्रों को प्राथमिकता – 85% सीटें ग्रामीण और 15% शहरी छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी।
4. आरक्षण नीति लागू – 60% अनुसूचित जाति/जनजाति, 25% ओबीसी और 15% सामान्य वर्ग के छात्रों को मौका मिलेगा।
5. एक अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं – सफल अभ्यर्थियों की सूची 31 मार्च को जारी होगी। नया सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।

Related Post

CM Yogi

योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाया

Posted by - July 23, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है। जानकारी…
सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
होली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गोसाईंगंज संवाददाता के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होली दिन दो अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में रिटायर्ड टीचर समेत दो की मौत हो गई और युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। UP कांग्रेस में शिव पाण़्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहीद पथ से जीडी गोयनका मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें बाइक चला रहे युवक यक्ष मिश्रा (21) की मौके पर मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक  मूल रूप से कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा ग्वारी विकासखण्ड, गोमतीनगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा यक्ष मिश्रा उर्फ लकी पीजीआई की तरफ जा रहा था, तभी अंसल के पास मोड़ पर अचानक बाइक फिसल जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।  किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम…
PM started dandi yatra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की वेबसाइट

Posted by - March 12, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को…