Rapeseed

निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट के लिए 31तक कर सकेंगे आवेदन

3 0

लखनऊ: योगी सरकार की तरफ से अन्नदाता किसानों को अनेक सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित “राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम” के अन्तर्गत तोरिया (लाही) (Rapeseed) फसल का दो किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।

एक किसान को मिलेगा एक मिनीकिट

इसका लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसानों द्वारा पोर्टल पर तोरिया बीज मिनीकिट (Rapeseed Minikit) की बुकिंग की जा सकती है। बीज मिनीकिट के लिए लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक किसान को केवल एक मिनीकिट ही प्राप्त हो सकेगा।

चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। अतः इच्छुक कृषक निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सभी 75 जनपदों के किसानों को मिलेगा लाभ

कृषकों को तिलहनी फसल तोरिया (लाही) (Rapeseed) का निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 75 जनपद में प्रदान किया गया है। जिन क्षेत्रों में विभिन्न प्राकृतिक परिस्थितिवश कृषकों द्वारा खरीफ की फसल की बुवाई नहीं की जा सकी या बुवाई की गयी फसल नष्ट हो गई है, ऐसे क्षेत्र के कृषकों द्वारा रबी फसल की बुवाई से पूर्व इस अवधि में तोरिया (लाही) (Rapeseed) फसल की बुवाई सफलतापूर्वक सितम्बर माह के प्रथम पखवाड़े में की जा सकती है।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने सरोजनीनगर हादसे की जांच के लिए गठित की तीन सदस्यीय समिति

Posted by - September 8, 2024 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सरोजनीनगर हादसे की गहन जांच के लिए रविवार को तीन सदस्यीय समिति का…
CM Yogi

उपचुनाव की जीत से विपक्ष भयभीत, 2027 में इससे भी बड़ी होगी भाजपा की विजय : योगी आदित्यनाथ

Posted by - November 29, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन…