अपने ही पति पर धर्मांतरण का आरोप लगाने वाली महिला, पुलिस के सामने अपनी बात से पलटी

567 0

धर्मांतरण को लेकर कानपुर में एक अलग तरह का मामला सामने आया है। अपने पति के खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराने वाली महिला अपने बयान से पलट गई है। पीड़िता का आरोप है कि उसने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया था और इसको लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है।

आरोप लगाया कि मोहल्ले में बीजेपी नेताओं ने जबरन उसे धमकाया और जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद उसकी तरफ से खुद तहरीर लेकर उसके पति के फीलखाना थाने में एफ आई आर दर्ज करवा दी है। महिला ने पुलिस के सामने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है। फीलखाना पुलिस अब बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

तपेश्वरी देवी मंदिर के पास रहने वाली सपना राजपूत ने बताया कि उसने नौशाद नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। बिरहाना रोड तपेश्वरी देवी मंदिर में उसकी फूलों की दुकान है। इलाके के भाजपा नेताओं को इस बात की जानकारी थी। उन्होंने साजिश के तहत मुझे जेल भिजवाने की धमकी देकर तहरीर में अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद मेरे पति नौशाद पर आरोप लगाया कि ढाई साल के बच्चे का जबरन खतना करवा दिया। मुझ पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। विरोध करने पर अलग-अलग तरह से प्रताड़ित कर रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आप एफ आई आर दर्ज कराने वाली महिला सपना राजपूत ने बताया कि हम खुद थाने नहीं आए थे। मेरे पास भाजपा वाले खुद आए थे। यह धमकी दी कि तुम्हारा पति मुसलमान है, इसे भगाओ नहीं तो तुम्हें भी फंसा देंगे। यह बात भाजपा नेता पंकज तिवारी ने कही, तो हम डर गए। लेकिन हमें यह नहीं पता था कि यह लोग हमारे आदमी को फंसा देंगे।

थाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि पीड़ित महिला सपना राजपूत के मुताबिक भाजपा नेताओं ने उसे धमकाया और गुमराह करके उसके पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई। पुलिस ने अगले दिन उसे बुलाकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद से महिला को अपने साथ लेकर एफ आई आर दर्ज कराने वाले भाजपा नेता गायब हैं। पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में जानकारी दी गई है।

Related Post

Shri Madhav

महाकुंभ के पहले आरंभ हुई प्रयाग के अधिष्ठाता देवता भगवान श्री माधव के द्वादश स्वरूपों की परिक्रमा यात्रा

Posted by - November 11, 2024 0
प्रयागराज। कुंभ नगरी प्रयागराज की पहचान उसके धार्मिक , आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप से है। धार्मिक क्षेत्र होने की वजह…
CM Yogi

चेहरा या मजहब नहीं, पीड़ित को देखकर दिया जाता है पैसा: सीएम योगी

Posted by - November 29, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन। खासकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि…