उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पुरस्कारों की घोषणा

389 0

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के 2019 के सम्मानों/ पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को की गई। हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सदानंद प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। 2019 का पांच लाख रुपये का प्रतिष्ठित भारत भारती सम्मान मुंबई की डॉ. सूर्यबाला को दिया जाएगा। चार लाख रुपये का लोहिया साहित्य सम्मान लखनऊ के दयानंद पांडेय को मिलेगा। चार लाख रुपये का हिंदी गौरव सम्मान दिल्ली के तरुण विजय को दिया जाएगा। चार लाख रुपये का महात्मा गांधी साहित्य सम्मान भोपाल के डा. रामेश्वर प्रसाद मिश्र ‘पंकज’ को मिलेगा। चार लाख का पं. दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान दिल्ली के डा. सूर्यकांत बाली को दिया जाएगा। चार लाख रुपये का अवन्तीबाई साहित्य सम्मान भोपाल के डा. कपिल तिवारी को मिलेगा। चार लाख रुपये का राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन सम्मान राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा को दिया जाएगा।

राज्यपाल के साथ हाथापाई, पांच कांग्रेस विधायक निलंबित

दो लाख रुपये का लोक भूषण सम्मान झांसी के पन्ना लाल ‘असर’, दो लाख रुपये का कला भूषण सम्मान बरेली के डा. राजेन्द्र सिंह पुंडीर, दो लाख रुपये का विद्या भूषण सम्मान जयपुर के डा. ब्रजेन्द्र कुमार सिंहल, दो लाख रुपये का विज्ञान भूषण सम्मान लखनऊ के डा. विनोद जैन, दो लाख रुपये का पत्रकारिता भूषण सम्मान भोपाल के डा. राजेन्द्र शर्मा, दो लाख रुपये का प्रवासी भारतीय हिन्दी भूषण सम्मान अमेरिका की रेणु राजवंशी गुप्ता, दो लाख रुपये का हिंदी विदेश प्रसार सम्मान कनाडा के रत्नाकर नराले को दिया जाएगा।  दो लाख रुपये का बाल साहित्य भारती सम्मान दिल्ली के देवेन्द्र कुमार, पटियाला की सुकीर्ति भटनागर को मिलेगा। दो लाख रुपये का मधुलिमये साहित्य सम्मान गोरखपुर के डा. कृष्णचन्द्र लाल को दिया जाएगा। दो लाख रुपये का पं. श्रीनारायण चतुर्वेदी  साहित्य सम्मान कानपुर के डा. सुरेश अवस्थी को मिलेगा। दो लाख रुपये का विधि भूषण सम्मान गाजियाबाद के अरविन्द जैन को दिया जाएगा। एक लाख रुपये का मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान लखनऊ के डा. पवन अग्रवाल और प्रयागराज के डा. योगेन्द्र प्रताप सिंह को दिया जाएगा।

नीरव मोदी को आर्थर जेल में रखने के लिए विशेष कोठरी तैयार

इन्हें मिलेगा साहित्य भूषण सम्मान : दो लाख रुपये का साहित्य भूषण सम्मान भोपाल के डा. बिनय षडंगी राजाराम, सीतापुर के कमलेश कुमार मौर्य ‘मृदु’, दिल्ली के भुवनेश्वर प्रसाद गुरुमैता, लखनऊ के महेश चंद्र द्विवेदी, पटियाला के डा. राम निवास शर्मा, दिल्ली की डा. कुमुद शर्मा, दिल्ली के डा. अवनिजेश अवस्थी, लखनऊ के साधुशरण वर्मा, वाराणसी के डा. लक्ष्मीशंकर गुप्त, धर्मशाला के डा. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री, लखनऊ के राजेश अरोरा ‘शलभ’, अयोध्या के प्रमोदकान्त मिश्र, झांसी के ओम शंकर खरे ‘असर’, लखनऊ की प्रमिला भारती, दीपक शर्मा व डा. गोपाल कृष्ण शर्मा ‘मृदुल’, जबलपुर के आचार्य भगवत दुबे, मुरादाबाद के महेश चन्द्र ‘दिवाकर’, गोरखपुर के नरसिंह बहादुर ‘चन्द’, कानपुर के कृष्णबिहारी त्रिपाठी को मिलेगा।
दो लाख रुपये का सौहार्द सम्मान : डा. सुनील कुमार लवटे- कोल्हापुर (मराठी), डा. सुमंगला शिवप्प मुम्मिगट्टी- धारवाड़ा (कन्नड़), डा. पवन कुमार शास्त्री- वाराणसी (संस्कृत), डा अजय शर्मा- जालंधर (पंजाबी), डा. सीजे प्रसन्नकुमारी- तिरुवनन्तपुरम (मलयालम), केआर विट्ठलदास- मदुरै (तमिल), डा. जितेन्द्र उधमपुरी- जम्मू (डोंगरी), डा. सैयद अली करीम- दिल्ली (उर्दू), डा. भगवान त्रिपाठी, गंजाम (उड़िया), डा. उपेन्द्रनाथ रैणा- नई दिल्ली (कश्मीरी), डा. बलवंतराय जानी- राजकोट (गुजराती), ओम प्रकाश गट्टाणी- जोरहाट (असमिया), डा. हजारीमयुम सुवदनी देवी- इम्फाल (मणिपुरी)।

Related Post

CM YOGI

अब बिना टेंडर सरकारी अस्पताल खरीद सकेंगे दवाइयां और उपकरण

Posted by - April 17, 2021 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी की आपात परिस्थितियों को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। सरकारी अस्पतालों (Government…
निर्भया केस

दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला : एक साथ होगी निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी

Posted by - February 6, 2020 0
नई दिल्ली। निर्भया केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की अर्जी ठुकरा दी…