अंकिता लोखंडे बोलीं- सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते के बारे में मैं कुछ नहीं जानती

615 0

सुशांत की मौत के बात के बाद कई लोगों को उनकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार माना गया जिसमें से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से लेकर रिया चक्रवर्ता का नाम भी शामिल है। इस पर अंकिता लोखंडे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं पिछले चार सालों से सुशांत के जीवन में किसी भी तरह से शामिल थी। किसी और का गुस्सा मुझपर निकलने का कोई मतलब नहीं है।

अंकिता ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि मैं पिछले 4 वर्षों में सुशांत की जिंदगी में कहीं थी। किसी और का गुस्‍सा मुझ पर निकालने का कोई मतलब नहीं है। मुझे लगता है कि इस प्रॉसेस के दौरान हर कोई टार्गेट किया गया और यह ठीक है। मुझे मालूम है कि मैं किसलिए खड़ी हुई और मुझे पता है कि मुझे क्‍या महसूस होता है। मुझे मालूम है कि मैं कहां से गुजरी हूं तो ठीक है।’

जब ऐक्‍ट्रेस से रिया चक्रवर्ती के साथ ‘बिग बॉस 15’ में जाने को लेकर चल रही रही खबरों पर सवाल किया गया तो उन्‍होंने इसका खंडन किया। अंकिता ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से इसे खारिज करती हूं। मैं कभी इसका हिस्‍सा नहीं रही हूं। सच कहूं तो मुझे बिग बॉस देखना पसंद है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं इसका हिस्‍सा बन सकती हूं।’

शख्स ने अनुपम को बताया बेकार, अभिनेता ने दिया करारा जवाब

सुशांत की मौत के बाद अंकिता ने ट्वीट किया किया था और दिवंगत ऐक्‍टर के सपॉर्ट में आवाज उठाई थी। जब यह पूछा गया कि दिवंगत ऐक्‍टर के बचाव में उतरने और रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बोलने से क्‍या उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में बाकियों के साथ अपने संबंध खराब कर लिए तो ऐक्‍ट्रेस ने इससे भी इनकार किया। उन्‍होंने कहा, ‘मैं इस लड़की को नहीं जानती हूं तो मैं क्‍या कहूं? मुझे सुशांत और रिया के रिलेशनशिप के बारे में भी नहीं मालूम था।’

Related Post

anushka sharma pregnent

अनुष्का और विराट बनने वाले है मम्मी-पापा,  सोशल मीडिया पर साझा की यह खुशखबरी

Posted by - August 27, 2020 0
नई दिल्ली । बॉलीवुड से एक बेहद अच्छी ख़बर आ रही है। अनुष्का शर्मा (anushka sharma pregnent )प्रेग्नेंट हैं। गुरुवार…
सुशांत को याद कर भावुक हुईं एकता

सुशांत को याद कर भावुक हुईं एकता, लिखा- ‘सुशी हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी’

Posted by - July 15, 2020 0
मुंबई। जानी-मानी फिल्मकार एकता कपूर एक बार फिर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो गयी। सुशांत…