अंकिता लोखंडे बोलीं- सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते के बारे में मैं कुछ नहीं जानती

623 0

सुशांत की मौत के बात के बाद कई लोगों को उनकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार माना गया जिसमें से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से लेकर रिया चक्रवर्ता का नाम भी शामिल है। इस पर अंकिता लोखंडे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं पिछले चार सालों से सुशांत के जीवन में किसी भी तरह से शामिल थी। किसी और का गुस्सा मुझपर निकलने का कोई मतलब नहीं है।

अंकिता ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि मैं पिछले 4 वर्षों में सुशांत की जिंदगी में कहीं थी। किसी और का गुस्‍सा मुझ पर निकालने का कोई मतलब नहीं है। मुझे लगता है कि इस प्रॉसेस के दौरान हर कोई टार्गेट किया गया और यह ठीक है। मुझे मालूम है कि मैं किसलिए खड़ी हुई और मुझे पता है कि मुझे क्‍या महसूस होता है। मुझे मालूम है कि मैं कहां से गुजरी हूं तो ठीक है।’

जब ऐक्‍ट्रेस से रिया चक्रवर्ती के साथ ‘बिग बॉस 15’ में जाने को लेकर चल रही रही खबरों पर सवाल किया गया तो उन्‍होंने इसका खंडन किया। अंकिता ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से इसे खारिज करती हूं। मैं कभी इसका हिस्‍सा नहीं रही हूं। सच कहूं तो मुझे बिग बॉस देखना पसंद है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं इसका हिस्‍सा बन सकती हूं।’

शख्स ने अनुपम को बताया बेकार, अभिनेता ने दिया करारा जवाब

सुशांत की मौत के बाद अंकिता ने ट्वीट किया किया था और दिवंगत ऐक्‍टर के सपॉर्ट में आवाज उठाई थी। जब यह पूछा गया कि दिवंगत ऐक्‍टर के बचाव में उतरने और रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बोलने से क्‍या उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में बाकियों के साथ अपने संबंध खराब कर लिए तो ऐक्‍ट्रेस ने इससे भी इनकार किया। उन्‍होंने कहा, ‘मैं इस लड़की को नहीं जानती हूं तो मैं क्‍या कहूं? मुझे सुशांत और रिया के रिलेशनशिप के बारे में भी नहीं मालूम था।’

Related Post

मीका सिंह पर हटाया गया लगा बैन, बोले- आगे से ये गलती कभी नहीं होगी

Posted by - August 22, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। पाकिस्तान के कराची में परफॉर्म करने के बाद से ही फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉई ने सिंगर…
parents want teenagers friendly

अगर माता-पिता चाहते है टीनएजर्स बच्चों से दोस्ताना व्यवहार तो जानिए यह तरीका

Posted by - August 9, 2020 0
उम्र बढ़ने के साथ साथ टीनएजर्स की अपनी समस्‍याएं होती हैं,जिन्‍हें वह अक्‍सर अपने पैरेंट्स के साथ शेयर नहीं कर…