अनन्या पांडे

फिल्मफेयर अवार्ड शो नॉमिनेश नाइट के रेड कार्पेट से अनन्या का नया लुक वायरल

1146 0

लाइफस्टाइल डेस्क। अपनी दूसरी फिल्म पति पत्नी और वो में अहम रोल निभाने वाली अनन्या पांडे के फिल्म इंडस्ट्री में अभी कुछ ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन इतने कम दिनों के अन्दर ही इन्होने लोगों की काफी तरिफे बटोर ली हैं। वहीं अगर बात करें इनके स्टाइल की तो बेहद काबिले तारीफ है।

रेड कार्पेट लुक हो या फिर कोई कैजुअल आउटिंग उनका ड्रेसिंग सेंस सभी में वह बेहद खुबसूरत नजर आती हैं। इसी तरह फिल्मफेयर अवार्ड शो नॉमिनेश नाइट के रेड कार्पेट से उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

फिल्मफेयर अवार्ड के नॉमिनेशन नाइट लिए तैयार अनन्या पांडे ने अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने काले रंग का थाई हाई स्लिट गाउन पहन रखा है। फुल स्लीव वाले इस गाउन में पिंक कलर का बड़ा सा बो लगा है। जो इस गाउन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है और ड्रेस को रैंप रेडी बना रहा है।

बजट के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट पर खुला शेयर बाजार 

बात करें मेकअप की तो शाइन चिक्स और पिंक लिप्स में अनन्या खूबसूरत दिख रही हैं। साथ में लुक एलीगेंट बनाने के लिए स्लीक पोनीटेल बनाई गई है।

एक दिन पहले ही उनकी सफेद शार्ट ड्रेस में उनका लुक सोशल मीडिया पर आया था। व्हाइट रंग की शिमरी शार्ट ड्रेस की स्लीव यूनिक थी। इसके साथ ही सिल्वर रंग की बेल्ट भी ड्रेस को नया अंदाज दे रही थी। जिस पर लिखा था 24 घंटे ऑनलाइन।

वहीं अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो अनन्या पांडे की दूसरी फिल्म पति पत्नी और वो थी, जिसमें कार्तिक आर्यन हीरो के रोल में थे। इसके अलावा शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ भी वो एक फिल्म में काम कर रही हैं।

Related Post

आराम भरी जिंदगी और अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती है ये महिला

Posted by - August 10, 2019 0
लखनऊ डेस्क। बर्नी एसेलेस्टोन की बेटी टमारा एसेलेस्टोन ऐशो आराम भरी जिंदगी और अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती…

कुत्ते के साथ मलाइका ने तस्वीर शेयर तस्वीर, बिना कमेंट किए रह नहीं पाए अर्जुन

Posted by - August 18, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का प्यार अब जग जाहिर हो चुका है।इसी बीच मलाइका ने इंस्टाग्राम पर…

त्रिशक्ति सम्मेलन में सपा –बसपा को लेकर गरजे बीजेपी अध्यक्ष

Posted by - February 2, 2019 0
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आयोजित त्रिशक्ति सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने यूपी…