अमित शाह

अमित शाह का विपक्ष को जवाब, बोलें- नहीं वापस होगा नागरिकता संशोधन कानून

1047 0

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूरे देश में हो रहे विरोध प्रर्दशनों के बीच मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। जामिया के बाद सीलमपुर में शुरू हुई हिंसा के बीच अमित शाह ने कहा कि पूरा विपक्ष देश की जनता को गुमराह कर रहा है।  उन्होंने कहा है कि विपक्ष चाहे कितना भी विरोध करे, सरकार अपने फैसले पर अडिग है। शाह ने कहा कि सरकार नागरिकता कानून का वापस नहीं लेने वाली है। इसके अलावा गृहमंत्री छात्रों से कहा कि आपको यह विधेयक पढ़ना चाहिए। यह किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं देने के लिए है।

 

अमित शाह ने विपक्षी दलों और कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आप लोगों को कितना ही भ्रम में डाल लें मगर हम इस कानून को वापस नहीं लेने वाले हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनने जा रही है बल्कि शरर्णाथियों को नागरिकता दी जाएगी।

शाह ने कहा कि यह कानून नेहरू लियाकत समझौते का हिस्सा था, लेकिन तब की सरकार ने वोट के कारण इसे लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार ने इस समझौते को लागू किया है। हम लाखों लोगों को इसके जरिए नागरिकता देने जा रहे हैं। इससे पहले गृह मंत्रालय के सूत्रों ने भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का किसी विदेशी को बाहर भेजे जाने से कोई नाता नहीं है। किसी भी विदेशी को वापस भेजने के लिए पहले से तय प्रक्रिया को ही लागू किया जाएगा। यह कानून किसी भारतीय पर लागू नहीं होता।

Related Post

प्रियंका गांधी

बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर बेच रही है मोदी सरकार: प्रियंका गांधी

Posted by - November 20, 2019 0
नई दिल्ली। एयर इंडिया और बीपीसीएल को बेचने से जुड़े वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव…
priyanka gandhi

फडणवीस का रेमडेसिविर की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध: प्रियंका गांधी

Posted by - April 19, 2021 0
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने महाराष्ट्र में एक फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ से…
BJP

पश्चिम बंगाल के दो BJP सांसदों ने विधायक के पद से इस्तीफा दिया

Posted by - May 13, 2021 0
कोलकाता। हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए भाजपा (BJP) सांसद जगन्नाथ सरकार और नीसिथ प्रमाणिक…