अमित शाह

अमित शाह का विपक्ष को जवाब, बोलें- नहीं वापस होगा नागरिकता संशोधन कानून

1050 0

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूरे देश में हो रहे विरोध प्रर्दशनों के बीच मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। जामिया के बाद सीलमपुर में शुरू हुई हिंसा के बीच अमित शाह ने कहा कि पूरा विपक्ष देश की जनता को गुमराह कर रहा है।  उन्होंने कहा है कि विपक्ष चाहे कितना भी विरोध करे, सरकार अपने फैसले पर अडिग है। शाह ने कहा कि सरकार नागरिकता कानून का वापस नहीं लेने वाली है। इसके अलावा गृहमंत्री छात्रों से कहा कि आपको यह विधेयक पढ़ना चाहिए। यह किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं देने के लिए है।

 

अमित शाह ने विपक्षी दलों और कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आप लोगों को कितना ही भ्रम में डाल लें मगर हम इस कानून को वापस नहीं लेने वाले हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनने जा रही है बल्कि शरर्णाथियों को नागरिकता दी जाएगी।

शाह ने कहा कि यह कानून नेहरू लियाकत समझौते का हिस्सा था, लेकिन तब की सरकार ने वोट के कारण इसे लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार ने इस समझौते को लागू किया है। हम लाखों लोगों को इसके जरिए नागरिकता देने जा रहे हैं। इससे पहले गृह मंत्रालय के सूत्रों ने भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का किसी विदेशी को बाहर भेजे जाने से कोई नाता नहीं है। किसी भी विदेशी को वापस भेजने के लिए पहले से तय प्रक्रिया को ही लागू किया जाएगा। यह कानून किसी भारतीय पर लागू नहीं होता।

Related Post

आठ साल की बच्ची नहीं लेगी सम्मान, पीएम मोदी से की ये गंभीर अपील

Posted by - March 7, 2020 0
नई दिल्ली। मणिपुर की लिसिप्रिया कंगुजम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हिस्सा बनने से इनकार…

कांग्रेस अध्यक्ष ने मनोहर परिकर से की मुलाकात, जाना तबीयत का हाल

Posted by - January 29, 2019 0
पणजी। राफेल डील में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर लगातार हमलावर रहे राहुल गांधी ने आज उनसे मुलाकात की।…