PPE Kit Viral dance

बारात देखी तो झूमने लगा एंबुलेंस का ड्राइवर, PPE किट में किया शानदार डांस

907 0
हल्द्वानी। आपने शादी-विवाह में शूट-बूट पहने लोगों को बैंड की धुन पर डांस (Ambulance driver dance in ppe kit) करते हुए देखा होगा लेकिन हल्द्वानी में पीपीई किट पहना एक व्यक्ति जब बारातियों के साथ नाचने लगा तो लोग देखते रह गए। इस व्यक्ति ने बैंड की धुन पर जोरदार डांस किया।

कोरोना ने सबको डरा रखा है। रंगारंग कार्यक्रम लगभग बंद हैं लेकिन हल्द्वानी में बारात निकली तो एंबुलेंस का ड्राइवर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाया।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हल्द्वानी का है। सोमवार देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे से बारात गुजर रही थी। इस दौरानएक एंबुलेंस चालक बैंड की धुन पर अपने आप को थिरकने से रोक नहीं सका। एंबुलेंस से उतरकर ये ड्राइवर पीपीई किट पहने ही बैंड की धुन पर जमकर डांस करने लगा। बारात में पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस चालक के डांस को देख सभी लोग हैरत में पड़ गए। हालांकि, बारात में शामिल लोगों ने पीपीई किट पहने एंबुलेंस चालक से दूरी भी बना ली।

एंबुलेंस चालक महेश ने बताया कि लगातार कोविड के मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने का काम कर रहा है। अधिक काम करने के चलते तनाव में था। उसने बारात देखी तो अपने आप को रोक नहीं सका। अपने तनाव को दूर करने के लिए बैंड बाजे की धुन पर डांस करने लगा।

चालक महेश के मुताबिक डांस करने के बाद थोड़ा मन को हल्का लगा, इसीलिए उसने डांस किया। फिलहाल वायरल वीडियो की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। रात-दिन मरीजों को लाने ले जाने वाले एंबुलेंस चालक ने अगर अपनी थकान दूर करने के लिए बैंड बाजे की धुन पर डांस किया है तो यह सराहनीय कदम है।

Related Post

CM Dhami

पीएम मोदी ने एम्स ऋषिकेश हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया

Posted by - October 29, 2024 0
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर, एम्स ऋषिकेश के जरिए देश की पहली हेली एम्बुलेंस…
Joint

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए राजनाथ सिंह ने संयुक्त नागरिक-सैन्य कार्यक्रमों पर दिया जोर

Posted by - June 13, 2022 0
मसूरी: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि संयुक्त नागरिक-सैन्य कार्यक्रम सिविल सेवकों…
Anand Bardhan paid tribute to Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri

आनन्द बर्द्धन ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

Posted by - October 2, 2025 0
देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) ने सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री…