आलिया भट्ट

शादी की खबरों पर बोलीं आलिया भट्ट – इन खबरों से होता है मेरा एंटरटेनमेंट

701 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपकमिंग मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आने वाले हैं। इसी बीच दोनों का रिलेशन भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा जाता है।

शादी को लेकर अफवाहों को एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मनोरंजक बताया

शादी को लेकर अफवाहों को एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मनोरंजक बताया है। खबरों की मानें तो आलिया-रणबीर की शादी दिसंबर में होने वाली है। बीते दिनों रणबीर के कज़न अरमान जैन की शादी में आलिया को रणबीर और उनकी मां नीतू सिंह के साथ स्पॉट किया गया था। शादी में शामिल होने के बाद से दोनों एक्टर्स की शादी के चर्चे ने तूल पकड़ी है।

https://www.instagram.com/p/B8LEc9gBYOa/?utm_source=ig_web_copy_link

शादी की खबरों को लेकर आलिया बोलीं कि मैं इन सब खबरों को लेकर श्योर नहीं हूं। मुझे लगता है कि हर तीन महीने में मेरी शादी की नईं खबरें सामने आती हैं। मुझे ये सब बहुत एंटरटेनिंग लगता है। ये सब मुझे सिर्फ और सिर्फ एंटरटेन करती हैं और मैं इन्हें गंभीरता से नहीं लेती।

 उन्हें तय करना है कि वे एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते हैं या नहीं

एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों के बीच जितनी भी अफवाहें हैं। वे सभी उन्हें सिर्फ मनोरंजक लगती हैं। इस विषय पर महेश भट्ट भी साफ तौर पर कह चुके हैं कि उन्हें मालूम है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिल्ममेकर ने कहा कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और जरूरी नहीं कि सबको इस बारे में सब पता हो। रणबीर व्यक्तिगत तौर पर बहुत अच्छे हैं। इस रिश्ते को एक दिशा देना दोनों का काम है। उन्हें तय करना है कि वे एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते हैं या नहीं।

Related Post

कनिका कपूर को नोवल कोरोना वायरस

कनिका कपूर नोवल कोरोना वायरस पॉज़िटिव, यूपी से दिल्ली तक मचा हड़कंप

Posted by - March 20, 2020 0
लखनऊ। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं। कनिका कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव…