इंटरटेनमेंट डेस्क। आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस का जश्न मना रहा है । 20 साल पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध जीत लिया था । इस खास मौके बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने देश के जवानों को सलाम करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है । इस वीडियो में जवान अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ गाते हुए नजर आ रहे हैं ।
https://www.instagram.com/p/B0V4sIiHHNV/?utm_source=ig_web_copy_link
ये भी पढ़ें :-रणबीर- आलिया की शादी पर कजिन बोला- मुझे दोनों की जोड़ी पसंद है
आपको बता दें फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से 21 सिख 1000 जवानों के खिलाफ जंग छेड़ देते हैं । ‘केसरी’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने जवानों के साथ समय बिताया था । उनके साथ डांस करते भी नजर आए थे । बता दें कि अक्षय अब अपनी अगली फिल्म ‘मिशन मंगल’ के प्रमोशन में लग गए हैं ।
ये भी पढ़ें :-आज तक किसी लड़की ने शादी के लिए नहीं किया प्रपोज- सलमान खान
जानकारी के मुताबिक अक्षय ने लेखक शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखित किताब ‘Indias Most Fearless 2’ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं किताबों में ज्यादा नहीं रहता हूं, लेकिन आज ‘कारगिल विजय दिवस’ के 20 साल पूरे होने पर अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, मैंने इस किताब ‘Indias Most Fearless 2’ को अपने हाथों में उठाया है। हम अपने सैनिकों को कभी नहीं भूल सकते जिनकी हिम्मत और वीरता हमें दिन प्रति दिन शांति से रहने का अवसर देती है’।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
