अखिलेश यादव

अखिलेश यादव बोले-बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी बताएं कि कहां हैं अच्छे दिन ?

983 0

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर जमकर हमला बोला। यादव ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी बताएं कि अच्छे दिन कहां हैं? हम सबके पास गाड़ी है जाकर ढूंढ लेंगे। अगर मोदी चाय वाले हैं तो हम भी दूधवाले हैं। बिना दूध के चाय नहीं बन सकती।

जनता जागरूक हो गई, वोटों की बारिश आगे भी  समाजवादी धरती आजमगढ़ पर भी होगी

अखिलेश यादव एक विशाल काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि जनता जागरूक हो गई है। इसलिए पहले और दूसरे चरण के मतदान में वोटों की बारिश हो रही है। इसी तरह से वोटों की बारिश आगे भी होगी। यह बारिश समाजवादी धरती आजमगढ़ पर भी होगी।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी में तीन बजे तक 50.39 प्रतिशत मतदान

आजमगढ़ में सपा-बसपा द्वारा किए गए कामों के आधार पर गठबंधन जीतेगा

अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आजमगढ़ में सपा-बसपा द्वारा किए गए कामों के आधार पर गठबंधन जीतेगा। भाजपा को बताना पड़ेगा कि उन्होंने देश और प्रदेश में क्या काम किया है? भाजपा को पांच सालों का नहीं, बल्कि सात सालों का हिसाब देना होगा। आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ को ‘ठोकीदार’ बताया। अखिलेश ने कहा कि योगी ने पुलिस को ठोकने के लिए कहा तो पुलिस ने आम आदमी को ठोक दिया। बाद में जनता ने पुलिस को भी ठोक दिया। एसपी अध्‍यक्ष ने कहा कि जब लखनऊ वाले ‘ठोकीदार’ चले जाएंगे तब अधिकारी सीएम आवास से चिलम तलाश कर लाएंगे।’

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव : बिहार की पांच सीटों पर अपरान्ह एक बजे तक 31 प्रतिशत वोटिंग

अखिलेश बोले हमारा और आजमगढ़ का प्‍यार का रिश्‍ता

अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी और हमारे लिए अगर इटावा एक घर है तो दूसरा घर आजमगढ़ है। जब मुझे राजनीति समझ नहीं आती थी तब भी मुझे यहां आने का मौका मिला। आपका स्नेह, प्रेम और लगाव ही हमें खींचकर आजमगढ़ लाया है। यहां की धरती से राहुल सांकृत्यायन ने निकलकर देश-दुनिया में संदेश देने का काम किया। हमारा और आजमगढ़ का प्‍यार का रिश्‍ता है।

एसपी-बीएसपी गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि यह महागठबंधन महापरिवर्तन वाला

एसपी-बीएसपी गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि यह महागठबंधन महापरिवर्तन वाला है। बीजेपी का 38 दलों से गठबंधन है। न जाने यह कौन सी महामिलावट है। गठबंधन के बाद बीजेपी तय नहीं कर पा रही है कि किस रास्‍ते जाएं। यह चुनाव देश के परिवर्तन का है। इसमें नया पीएम चुना जाएगा। नया प्रधानमंत्री नया देश बना सकता है। यह चुनाव संविधान और उससे मिले अधिकारों को बचाने का चुनाव है। जब चौकीदार हट रहे हैं तो ठोकीदार भी हटेंगे।

ये भी पढ़ें :-लखनऊ : गठबंधन उम्मीदवार पूनम सिन्हा के रोड में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया प्रचार 

अखिलेश ने पीएम मोदी ने ऐसे सपने दिखाए जो कभी पूरे नहीं हो सकते

अखिलेश ने पीएम मोदी ने ऐसे सपने दिखाए जो कभी पूरे नहीं हो सकते हैं। अच्‍छे दिन का पता नहीं और नौकरी का वादा किया था, लेकिन उसमें चोरी हो गई। यह पहली सरकार है जो अपने वादों की चोरी करती है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी की बात शौचालय से शुरू होकर शौचालय तक खत्‍म हो जाती है।

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वोटों की बारिश ने विपक्षियों के तंबू उखाड़कर फेंक दिए

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस दिन एसपी-बीएसपी का गठबंधन हुआ उसी दिन हमने विकास विरोधी पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाने का निश्चय किया। वोटों की बारिश ने विपक्षियों के तंबू उखाड़कर फेंक दिए हैं। अब हम जब साथ आ चुके हैं तो इतिहास बनाने का काम करना है। अखिलेश के नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी मौजूद रहे। अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी के प्रत्‍याशी और भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ से होगा।

Related Post

नागरिकता संशोधन बिल

उद्धव ठाकरे विधायकों से बोले- क्यूं टूटा बीजेपी से 25 साल पुराना नाता

Posted by - November 22, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना अपनी विरोधी पार्टियों कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन करके सरकार बनाने की कोशिश कर रही है।…

दूध सेहत के लिए जितना है फायदेमंद, इन चीजों के साथ खाने पर उतना ही है जानलेवा

Posted by - July 23, 2019 0
लखनऊ डेस्क। दूध में ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।लेकिन…
दिल्ली विधानसभा चुनाव

राजा महेंद्र सिंह के नाम पर बनेगा विश्वविद्यालय, सरकार देगी जमीन और पैसे – सीएम योगी

Posted by - October 18, 2019 0
अलीगढ़। शुक्रवार यानी आज सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ गोंडा पहुंचे। जहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि…