AK Sharma

जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे का निस्तारण न हो विलंबित: एके शर्मा

48 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी की बैठक की। बैठक में मा. सांसद, विधायकगण,नगर निकायों के जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय स्तर पर सड़क, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत किया गया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे का निस्तारण विलंबित न हो और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री प्राथमिकताओं के अनुरूप हो कार्य

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता के विकास और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान “मिशन मोड” पर किया जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।

जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन

बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की बात सरकार के लिए सर्वोपरि है और अधिकारीगण इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने विकास योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों से निर्धारित समयसीमा में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान सांसद डॉ. विनोद बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post

झारखंड चुनाव

झारखंड चुनाव : मोदी बोले- नागरिकता संशोधन कानून का फैसला हजार फीसदी सच्चा

Posted by - December 15, 2019 0
दुमका। झारखंड विधानसभा चुनाव में रविवार को प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर जमकर बरसे। उन्होंने…
Kabir Panth followers support CM Yogi’s vision of "Ekta Ka Maha kumbh"

कबीरपंथी भी सीएम योगी के “एकता के महाकुम्भ” के संकल्प का कर रहे समर्थन

Posted by - February 5, 2025 0
महाकुम्भ नगर। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक, आध्यात्मिक सम्मेलन महाकुम्भ (Maha Kumbh) में भारत की सनातन आस्था से जुड़े हुए…