AK Sharma

सभी के प्रयासों से लखनऊ देश का सबसे स्वच्छ और सुंदर नगर बनेगा: एके शर्मा

98 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने घरों से कूड़ा उठाकर “लखनऊ स्वच्छता अभियान” का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रदेश की राजधानी के साथ एक ऐतिहासिक शहर भी है, जिसकी प्रशंसा पूरे देश एवम् विदेशों में होती है। आज लखनऊ में सफाई के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। लखनऊ को देश के स्वच्छतम नगरों में प्रस्थापित करने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह सहित सफ़ाई कार्य की एक नई व्यवस्था का शुभारंभ किया जा रहा है। मनुष्य-मशीन और टेक्नोलॉजी के श्रेष्ठ उपयोग से पूरे प्रदेश के नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए वैश्विक उदाहरण प्रस्थापित करने हैं। इस दौरान लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त, पार्षदगण व बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित चंद्रशेखर आजाद चौक, हुसड़िया के पास घरों से कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए अभियान की शुरुआत की। कहा कि लखनऊ की ऊर्जावान महापौर जी को लखनऊवासियों ने भारी मतों से जिताया है। आपका यह संकल्प होना चाहिए कि हम लखनऊ को वैश्विक स्तर का शहर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए इसको स्वच्छ रखने में सहयोग करें। आज सफाई के एक नए अध्याय की शुरुआत लखनऊ में हो रही है, और इसको आगे बढ़ाने के लिए हमें आपका साथ चाहिए।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि सफाई की कहीं भी नयी पहल अगर होती है तो इसमें सहयोग देने के लिए मैं अपने आप को सबसे बड़ा सफाई मित्र मानता हूं। नगरों की सफाई में बेहतरी के लिए मैं हमेशा आप सभी के साथ हूं। उन्होंने कहा कि दैनिक सफाई और कूड़े की उठान हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को पार करने के लिए सफाई मित्रों के साथ ही जनता की भी बड़ी भूमिका है। जिसके लिए हमें मानव बाल के साथ ही मशीनों का उपयोग कर सफाई कार्यों में चार-चाँद लगाने हैं। सफाई के क्षेत्र में लखनऊ को पहले देश के तीन नंबर के शहरों में लाते हुए ग्लोबल सिटी बनाना है। उन्होंने (AK Sharma) कहा कि पिछले दो वर्षों से सुबह सफाई का कार्य हो रहा है, जिससे हमारे शहरों में सफाई और सुन्दरता दिखने लगी है और शहरों की तस्वीर भी बदली है।

AK Sharma

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि घर से कूड़ा उठाना जो हमारे लिए चुनौती थी, मगर अब हमें विश्वास है कि आप इस अभियान की शुरुआत के बाद सभी घरों से हमारे सफाई मित्र नियमित कूड़े का उठान करेंगे। वहीँ आप सभी सम्मानित जनता भी समय से अपने घरों से कूड़ा निकालकर लखनऊ को स्वच्छ बनाने में हमारा सहयोग करेंगे। जिससे देश के अन्य शहर भी सफ़ाई व्यवस्था को लेकर हमसे सीखने आएं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश को कई अवार्ड मिले। मगर पहले तीन नंबर के शहरों में हमारे उत्तर प्रदेश के शहर नहीं थे, हमें अब इसके लिए डट कर काम करना होगा। जिससे देश ही क्या दुनिया में भी हमारे शहरों की सफाई और सुन्दरता की चर्चा हो।

शासकीय धन के साथ निजी सहभागिता से विकास कार्य में आएगी तेजी : एके शर्मा

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि जी-20 की बैठकों के दौरान हमारे सफाई मित्रों और कर्मचारियों ने सफाई और सुशोभन का ऐसा कार्य किया था कि देश विदेश से आये अतिथिओं ने इसकी जमकर सराहना की थी। इसी प्रकार संकल्पित होकर हमें अपना काम करना होगा, जिससे देश के अन्य राज्य भी हमारे शहरों की सुन्दरता और व्यवस्था को देखने आयें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री (PM Modi)  ने देश को स्वच्छ बनाने का जो संकल्प लिया था, उसे साकार करने के लिए 2014 में स्वच्छ भारत मिशन (Swachch Bharat Mission) की शुरुआत की। उसी मिशन को आगे बढाते हुए हमें अपने शहरों को वैश्विक स्तर के शहर बनाने हैं।

AK Sharma

“लखनऊ स्वच्छता अभियान” (Lucknow Swachchta Abhiyan) के शुभारम्भ के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि लखनऊ में एक लम्बे समय के बाद अच्छे काम की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के शिवरी प्लांट का निरीक्षण किया गया है और वहां जमा 26 हज़ार मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण 16 महीने में करते हुए उस जगह को एक सुंदर बगीचे में तब्दील कर दिया जायेगा। उन्होंने कह कि ऐसी स्थिति बनाइये कि इंदौर भी कहे कि हम लखनऊ की तर्ज पर सफाई व्यवस्था करेंगे। नगर निगम कर्मचारियों, सफाई मित्रों के साथ ही जनता के सहयोग से आगे 06 महीने में ही लखनऊ स्वच्छ हो जायेगा। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम की टीम हमेशा सफाई और सुशोभन कार्य के लिए तत्पर है। पार्षदगणों के सहयोग से हम लखनऊ को और भी स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि शहर की हर एक गली को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे और इसके परिणाम भी दिखने लगे हैं। अब हमारा संकल्प है कि हम लखनऊ के हर घर से कूड़ा उठाएंगे, इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं।

“लखनऊ स्वच्छता अभियान” के शुभारम्भ के दौरान नगर निगम जोन – 4 के पार्षद अरुण कुमार तिवारी, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, राजेश सिंह “गब्बर” संजय सिंह राठौर, मालती यादव, अरुण कुमार राय, कौशल शंकर पाण्डेय, प्रमोद सिंह “राजन” ममता रावत, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और नगर निगम कर्मी मौजूद रहे।

Related Post

CAA पर बोले नसीरुद्दीन शाह

CAA पर बोले नसीरुद्दीन शाह- दीपिका पादुकोण साहसी, अनुपम खेर मसखरे

Posted by - January 22, 2020 0
नई दिल्‍ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में पिछले साल दिसंबर में हिंसा हुई थी, इसके बाद प्रदर्शन कर रहे…
Sanyukta Bhatia

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत कार्यशाला में 18 संस्थाओं ने किया प्रतिभाग

Posted by - September 2, 2022 0
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ द्वारा महापौर (Sanyukta Bhatia) की अध्यक्षता एवं मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob)  की उपस्थिति…
CM Yogi performed 'Kanya Puja'

बेटियों के पांव पखार सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना

Posted by - October 23, 2023 0
गोरखपुर। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान गोरक्षपीठ की परंपरा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ…

कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं प्रशांत किशोर! राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद लगने लगे कयास

Posted by - July 14, 2021 0
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की…