AK Sharma paid tribute to Kalyan Singh

बाबू जी का प्रभु श्री राम के प्रति अगाध श्रद्धा थी: एके शर्मा

75 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय बाबू कल्याण सिंह की जन्म जयंती पर उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें नमन किया और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर स्वo बाबू कल्याण सिंह के सुपुत्र पूर्व सांसद राजवीर सिंह व पौत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने इस अवसर पर कहा कि बाबू कल्याण सिंह का जीवन गरीबों, दीन, दुखियों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। वह कभी भी अपने मिशन से नहीं डिगे। उन्होंने भाजपा की नीतियों के प्रति जनविश्वास को बढ़ाया और प्रदेश के विकास के लिए कार्य किया। वे एक कुशल प्रशासक और जनप्रिय राजनेता रहे, उनके नेतृत्व में प्रदेश में विकास को गति मिली।

जब कल्याण सिंह बने सीएम, तब पहली बार यूपी वालों को हुआ सुशासन का अहसास: योगी

प्रदेशवासी उन्हें प्यार से बाबूजी कहकर बुलाते थे। वे 1991 से 92 और 1997 से 99 के बीच दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वे राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे।

मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि बाबू कल्याण सिंह का मिशन भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना और प्रदेश का विकास करना था। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में राज्य की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में जाने जाते थे, उनकी प्रभु श्री राम के प्रति अगाध श्रद्धा थी। उनकी नीतियों का मुख्य उद्देश्य राज्य का विकास और लोगों के जीवन में सुधार करना था।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि बाबू जी का जीवन और उनके द्वारा जनता जनार्दन के लिए किए गए कार्य हमेशा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा देते रहेंगे।

Related Post

Medical College

केजीएमयू में कुलपति के कोविड अस्पताल के दौरे के बाद फैला कोरोना संक्रमण

Posted by - April 7, 2021 0
लखनऊ। केजीएमयू (KGMU) में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मरीज और तीमारदार ही नहीं अस्पताल के कर्मचारियों…
CM Yogi

इन्वेस्ट यूपी में पीपीपी सेल का भी होगा गठन, अंतरविभागीय सहयोग को बनाएगा सुविधाजनक

Posted by - November 19, 2024 0
लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने निजी क्षेत्र की ओर से पीपीपी परियोजनाओं के लिए मिल रहे उत्साहजनक प्रस्तावों…